सीरिया की कुर्द सेना संघर्ष विराम का पालन करने को तैयार, तुर्की की बमबारी से अबतक करीब 3 लाख विस्थापित

By भाषा | Published: October 18, 2019 10:49 AM2019-10-18T10:49:17+5:302019-10-18T10:49:17+5:30

ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि समझौते की सूचना मिलने के बावजूद रस अल-ऐन में संघर्ष जारी रहा। इसके अनुसार तुर्की ने नौ अक्टूबर को उत्तरपूर्वी सीरिया पर हमला किया था जिसमें दर्जनों नागरिक मारे गए थे और 3,00,000 लोग विस्थापित हुए थे।

Syrian Kurdish army ready to follow ceasefire, Turkish bombing displaces nearly 3 lakh so far | सीरिया की कुर्द सेना संघर्ष विराम का पालन करने को तैयार, तुर्की की बमबारी से अबतक करीब 3 लाख विस्थापित

सीरिया की कुर्द सेना संघर्ष विराम का पालन करने को तैयार, तुर्की की बमबारी से अबतक करीब 3 लाख विस्थापित

Highlightsआब्दी से अमेरिका से अपील की कि वह विस्थापितों की वापसी की गारंटी देतुर्की सीमा पर सीरिया की ओर 30 किलोमीटर एक ‘बफर ज़ोन’ बनाना चाहता है

कुर्द नेतृत्व वाली ‘सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज’ ने गुरुवार को कहा कि वे सीरिया की उत्तरी सीमा पर नौ दिनों के संघर्ष के बाद अमेरिका और तुर्की द्वारा घोषित संघर्ष विराम का पालन करने के लिए तैयार हैं। एसडीएफ प्रमुख मजलूम आब्दी ने कुर्द मीडिया से कहा कि रस अल-ऐन से ताल अब्याद तक के क्षेत्र में ‘‘हम संघर्ष विराम का पालन करने के लिए तैयार हैं। हमने अन्य क्षेत्रों पर चर्चा नहीं की है’’।

तुर्की ने कहा है कि वह सीमा के निकट कुर्द नीत बलों के पीछे हटने की स्थिति में पांच दिन के लिए हमले बंद करने को तैयार है। इसके बाद आब्दी ने यह बयान दिया। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि समझौते की सूचना मिलने के बावजूद रस अल-ऐन में संघर्ष जारी रहा। इसके अनुसार तुर्की ने नौ अक्टूबर को उत्तरपूर्वी सीरिया पर हमला किया था जिसमें दर्जनों नागरिक मारे गए थे और 3,00,000 लोग विस्थापित हुए थे।

आब्दी से अमेरिका से अपील की कि वह विस्थापितों की वापसी की गारंटी दे और यह सुनिश्चित करे कि क्षेत्र में कोई ‘‘जनसांख्यिकीय बदलाव’’ नहीं करे। उल्लेखनीय है कि तुर्की सीमा पर सीरिया की ओर 30 किलोमीटर एक ‘बफर ज़ोन’ बनाना चाहता है ताकि कुर्द मिलिशिया को दूर रखा जा सके और उसकी जमीन पर रह रहे 36 लाख सीरियाई शरणार्थियों में से कुछ को फिर से बसाया जा सके।

Web Title: Syrian Kurdish army ready to follow ceasefire, Turkish bombing displaces nearly 3 lakh so far

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे