Syria-Turkey War: तुर्की के आक्रमणकारियों और कुर्दों के बीच लड़ाई, मानवीय संकट गहराया

By भाषा | Published: October 11, 2019 09:51 AM2019-10-11T09:51:54+5:302019-10-11T09:51:54+5:30

तुर्की ने कुर्द नियंत्रित पूर्वोत्तर सीरिया पर बुधवार को हमले किए थे और जमीनी लड़ाई में मदद के लिए बम गिराये।

Syria-Turkey War: Battle between Turkish invaders and Kurds deepens humanitarian crisis | Syria-Turkey War: तुर्की के आक्रमणकारियों और कुर्दों के बीच लड़ाई, मानवीय संकट गहराया

संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने सीरिया में हिंसा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है

Highlightsअमेरिका द्वारा अपने सैनिकों को वापस बुलाने की रविवार की घोषणा के बाद सीरिया पर हमला हुआअमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिकी राजनयिकों को संघर्षविराम करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है।

तुर्की के बलों की तरफ से किए जा रहे हवाई हमलों और गोलाबारी को रोकने के सीरियाई कुर्दों के प्रयासों के बीच हजारों की संख्या में आम नागरिक क्षेत्र से पलायन करने पर मजबूर हो गए हैं। इससे वहां मानवीय संकट गहराने की आशंका प्रबल हो गई है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन को सीरिया में हमले की इजाजत देने को सही ठहराने का प्रयास किया है। लेकिन इसे वाशिंगटन के कभी करीबी सहयोगी रहे कुर्दों के प्रति विश्वासघात के रूप में देखा जा रहा है। बाद में ट्रंप ने कहा कि वाशिंगटन तुर्की और कुर्दिश समूहों के बीच मध्यस्थता कर सकता है।

अमेरिका के एक अधिकारी ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिकी राजनयिकों को संघर्षविराम करवाने की जिम्मेदारी सौंपी है। तुर्की हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हो रही है। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख एंतोनियो गुतारेस ने हिंसा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है जबकि परिषद के पांच यूरोपीय सदस्यों ने तुर्की से कहा है कि वह एकतरफा सैन्य कार्रवाई रोक दे।

संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय ने बृहस्पतिवार को अनुमान व्यक्त किया कि बुधवार को कुर्द ठिकानों के खिलाफ चलाए गए अंकारा के अभियान के बाद से 70,000 लोग विस्थपित हुए हैं। कुर्द बहुल शहर कामिशली से अपने परिवार समेत भागे 33 वर्षीय रिजान मोहम्मद ने बताया कि उन्हें डर है कि झड़प और तीव्र हो सकती है। बमबारी का भी खतरा है।

तुर्की ने कुर्द नियंत्रित पूर्वोत्तर सीरिया पर बुधवार को हमले किए थे और जमीनी लड़ाई में मदद के लिए बम गिराये। अमेरिका द्वारा अपने सैनिकों को वापस बुलाने की रविवार की घोषणा के बाद यह हमला हुआ।

Web Title: Syria-Turkey War: Battle between Turkish invaders and Kurds deepens humanitarian crisis

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे