सीरिया हवाई हमला: रूस और तुर्की के बीच हुई बातचीत, तनाव कम करने पर दिया जोर

By भाषा | Published: February 29, 2020 11:44 AM2020-02-29T11:44:05+5:302020-02-29T11:44:05+5:30

सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमले में तुर्की के कम से कम 33 सैनिक मारे गए। पिछले कई वर्षों में तुर्की की सेना को एक हमले में पहुंची यह बड़ी क्षति है।

Syria airstrikes: Talks between Russia and Turkey after attack on Turkish forces, emphasis on reducing tension | सीरिया हवाई हमला: रूस और तुर्की के बीच हुई बातचीत, तनाव कम करने पर दिया जोर

सीरिया हवाई हमला: तुर्की बलों पर हमले के बाद रूस और तुर्की के बीच हुई बातचीत, तनाव कम करने पर दिया जोर

सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमले में तुर्की के 33 सैनिकों के मारे जाने के बाद बढ़े हुए तनाव के बीच रूस और तुर्की के बीच शुक्रवार को बताचीत हुई। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने फोन पर तनाव को कम करने के लिए बातचीत की।

क्रेमलिन ने बताया कि दोनों ने ही मौजूदा हालात पर ‘गंभीर चिंता’ व्यक्त की। पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि बातचीत करने के लिए एर्दोआन अगले सप्ताह मॉस्को जा सकते हैं। अंकारा ने इसी बीच यूरोप को चेतावनी दी है कि तुर्की के पास शरणार्थियों को रखने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं और वह यूरोप जाने के लिए शरणार्थियों के दरवाजे खोल देंगे।

अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र ने सीरिया में विद्रोही ठिकानों पर रूस समर्थित सीरिया सरकार को हमले खत्म करने के लिए कहा है लेकिन तुर्की इन हमलों का दोष सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद शासन को देकर रूस के साथ तनाव कम करने की कोशिश करता हुआ नजर आया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तुर्की सेना पर हुए हमले की निंदा की और इस संबंध में एर्दोआन से बातचीत की। सीरिया के इदलिब प्रांत में हवाई हमले में तुर्की के कम से कम 33 सैनिक मारे गए। पिछले कई वर्षों में तुर्की की सेना को एक हमले में पहुंची यह बड़ी क्षति है।

Web Title: Syria airstrikes: Talks between Russia and Turkey after attack on Turkish forces, emphasis on reducing tension

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे