यहां आया  6.8 की तीव्रता वाला भूकंप, कई जगह भूस्खलन और सड़कें हुई क्षतिग्रस्त

By भाषा | Published: October 26, 2018 04:53 PM2018-10-26T16:53:03+5:302018-10-26T16:53:03+5:30

जानेट के मेयर पावलोस कोलोकोतसास ने रियल एफएम रेडियो को बताया, ‘‘हमारे पास किसी के घायल होने या मलबे में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है।’’ जानेट में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित हो गई, जबकि अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के चलते सड़कों को नुकसान पहुंचा है।

Strong 6.8 magnitude earthquake strikes off Greece | यहां आया  6.8 की तीव्रता वाला भूकंप, कई जगह भूस्खलन और सड़कें हुई क्षतिग्रस्त

यहां आया  6.8 की तीव्रता वाला भूकंप, कई जगह भूस्खलन और सड़कें हुई क्षतिग्रस्त

आयोनियन सागर में स्थित जानेट द्वीप पर शुक्रवार (26 अक्टूबर) को 6. 8 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका महसूस किया गया। इसके बाद कई हल्के झटके भी महसूस किए गए। 

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप से बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकंप के झटके यूनान की मुख्य भूमि, दक्षिणी इटली और माल्टा में भी महसूस किये गये।

जानेट के मेयर पावलोस कोलोकोतसास ने रियल एफएम रेडियो को बताया, ‘‘हमारे पास किसी के घायल होने या मलबे में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है।’’ जानेट में बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित हो गई, जबकि अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के चलते सड़कों को नुकसान पहुंचा है।

द्वीप की गोदी को भी नुकसान पहुंचा है लेकिन द्वीप तक समुद्री पहुंच बाधित नहीं हुई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक शुक्रवार तड़के आए भूकंप से द्वीप का दक्षिणी हिस्सा प्रभावित हुआ।

वहीं, एथेंस स्थित यूनानी राष्ट्रीय वेधशाला ने कहा कि शुरूआती जानकारी के मुताबिक मकानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। समाचार एजेंसी एपी की खबर के मुताबिक यूनानी द्वीप पर आए भूकंप के चलते स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

6.5 तीव्रता वाले भूकंप की वजह से डरे अधिकतर लोगों ने कार में अपनी रात बिताई। सूनामी की भी चेतावनी जारी की गई जिसे कुछ घंटों बाद वापस लिया गया। सुबह से पहले तक करीब 15 झटके महसूस किए गए।

Web Title: Strong 6.8 magnitude earthquake strikes off Greece

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप