यमन के चैरिटी इवेंट में भगदड़ से 80 लोगों की हुई मौत-सैकड़ों घायल, हिरासत में लिए गए आयोजक- रिपोर्ट

By आजाद खान | Published: April 20, 2023 08:41 AM2023-04-20T08:41:05+5:302023-04-20T10:52:29+5:30

बताजा रहा है कि रमजान के मौके पर एक स्कूल में पैसे बांटे जा रहे थे, इसी दौरान यह भगदड़ हुई है जिसमें 80 लोगों की जान चली गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चें भी शामिल है।

Stampede at Yemen sanaa Bab al-Yemen district charity event kills 80 injures hundreds organizers detained | यमन के चैरिटी इवेंट में भगदड़ से 80 लोगों की हुई मौत-सैकड़ों घायल, हिरासत में लिए गए आयोजक- रिपोर्ट

फोटो सोर्स: ANI यमन के सना में भगदड़। (फोटो साभार- अल-मसीराह टीवी)

Highlightsयमन के एक चैरिटी इवेंट में भगदड़ से 80 लोगों की मौत हो गई है। यही नहीं शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, करीब 322 लोग घायल भी हुए है। फिलहाल इस इवेंट के आयोजकों को हिरासत में ले लिया गया है।

साना:  यमन की राजधानी साना में एक भगड़ के कारण 80 लोगों की मौत हो गई है। बतया जा रहा है कि यह भगदड़ एक स्कूल में हुई है जहां पर कुछ कारोबारियों द्वारा पैसे बांटे जा रहे थे। इस भगदड़ में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। हूथी के एक सुरक्षा अधिकारी ने बतया है कि साना के बाब अल-यमन जिले में यह घटना घटी है जिसमें 85 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है और करीब 322 घायल है।

ऐसे में मृतकों और घायलों को अस्पताल में ले जाया गया है और पैसे बांटने वाले साथ ही इस कार्यकर्म को आयोजित कराने वालों को हिरासत में ले लिया गया है। चश्मदीदों के अनुसार, पैसे लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग स्कूल में जमा हुए थे और एक दूसरे को धक्का देते हुए पैसे लेने की कोशिश की जा रही थी। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को राजधानी साना के बाब अल-यमन जिले के एक स्कूल में यह घटना उस वक्त घटी है जब एक चैरिटी इवेंट में कुछ कारोबारियों द्वारा पैसे बांटे जा रहे थे। दावा है कि रमजान के मौके पर लोगों में पैसे बांटे जा रहे थे, इसी दौरान यह घटना घटी है जिसमें 80 लोगों की जान चली गई है और कई घायल हुए है। नाम न बताने के शर्त पर हूथी के एक अधिकारी ने मरने वालों की संख्या की जानकारी न्यूज़ मीडिया एजेंसी एपी को दी है। 

इस भगदड़ के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। ऐसे में हमले में पीड़ितों के रिश्तेदार अपने सगे-संबंधियों से मिलने और उनकी तलाश के लिए घटनास्थल पर पहुंच रहे है लेकिन उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है और उन्हें बाहर ही रोक लिया जा रहा है। 

हिरासत में लिए गए आयोजक

यमन के आंतरिक मंत्रालय ने सबा समाचार एजेंसी की ओर से बताया है कि मृतक और घायलों को अस्पताल में ले जाया जा रहा है। यही नहीं घटना से संबंधित आयोजकों को हिरासत में भी ले लिया गया है। हालांकि इस भगदड़ में अब तक किनते लोगों की मौत हुई है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। हूथी के आंतरिक मंत्रालय ने इस पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। 

मंत्रालय के अनुसार, इलाके के एक स्कूल में रमजान के मौके पर कुछ कारोबारियों द्वारा पैसे बांटे जा रहे थे। इस दौरान यह भगदड़ हुई है। 
 


 

 

Web Title: Stampede at Yemen sanaa Bab al-Yemen district charity event kills 80 injures hundreds organizers detained

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे