श्रीलंका धमाकों में वांछित कट्टरपंथी मौलवी ज़हरान हाशिम की मौत की हुई पुष्टि, फिदायीन हमले में मरने की आशंका

By विकास कुमार | Published: April 26, 2019 11:00 AM2019-04-26T11:00:57+5:302019-04-26T11:07:45+5:30

श्रीलंका सरकार ने बीते दिनों संसद में माना था कि भारत द्वारा भेजे गए खुफिया रिपोर्टों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक नहीं पहुँचाया गया और ऐसा ख़ुद खुफिया अधिकारियों ने जानबूझकर किया है. देश के रक्षा सचिव को हटा दिया गया है.

Sri Lanka terrorist Zahran Hashim dead confirms Maithripala Sirisena | श्रीलंका धमाकों में वांछित कट्टरपंथी मौलवी ज़हरान हाशिम की मौत की हुई पुष्टि, फिदायीन हमले में मरने की आशंका

image source- ibtimes

Highlightsभारत के कुल 10 लोग इस धमाके में मारे गए हैं. श्रीलंका में हुए हमले में पुलिस ने 10 लोगों का पहचान किया है जिसमें 9 श्रीलंका के ही हैं. एक हमलावर ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आया था.इस हमले की जिम्मेवारी इस्लामिक स्टेट ने ली है और इसके साथ ही स्थानीय आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात का भी नाम सामने आया है.

श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने एएफपी के हवाले से बताया है कि देश भर में होने वाले सीरियल ब्लास्ट में वांछित कट्टरपंथी मौलवी ज़हरान हाशिम होटल में विस्फोट के दौरान मारा गया है. कोलम्बो के 3 फाइव स्टार होटल और तीन चर्च में हुए धमाके में 253 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी.

पहले यह आंकड़ा 359 बताया गया था लेकिन बीते दिनसरकार की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि आंकड़ों में कमी लाशों की सही तरीके से पहचान के बाद की गई है. 

इन हमलों में श्रीलंका के कट्टरपंथी मौलवी ज़हरान का हांथ बताया जा रहा था और पुलिस उसकी जोर-शोर से तलाश कर रही थी. ऐसे में राष्ट्रपति का यह बयान इस तरफ इशारा करता है कि मौलवी ख़ुद हमलों में आत्मघाती हमलावर बन कर आयो हो जिसमें उसकी मौत हो गई होगी. 

श्रीलंका में हुए हमले में पुलिस ने 10 लोगों का पहचान किया है जिसमें 9 श्रीलंका के ही हैं. एक हमलावर ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से पढ़ कर आया था. सभी आतंकी मध्यम वर्ग और शिक्षित परिवारों से थे. 

वहीं श्रीलंका सरकार ने बीते दिनों संसद में माना था कि भारत द्वारा भेजे गए खुफिया रिपोर्टों को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक नहीं पहुँचाया गया और ऐसा ख़ुद खुफिया अधिकारियों ने जानबूझकर किया है. देश के रक्षा सचिव को हटा दिया गया है. 



 

इस हमले की जिम्मेवारी इस्लामिक स्टेट ने ली है और इसके साथ ही स्थानीय आतंकवादी संगठन नेशनल तौहीद जमात का भी नाम सामने आया है. श्रीलंका धमाकों की जांच में इंटरपोल भी वहां की पुलिस की मदद कर रही है. 

भारत के कुल 10 लोग इस धमाके में मारे गए हैं. 

Web Title: Sri Lanka terrorist Zahran Hashim dead confirms Maithripala Sirisena

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे