घटते विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर श्रीलंका ने भारत से 1.1 अरब डॉलर मुद्रा अदला-बदली की विशेष सुविधा देने का किया आग्रह

By भाषा | Published: May 24, 2020 07:28 PM2020-05-24T19:28:07+5:302020-05-24T19:28:07+5:30

कोरोना लॉकडाउन के बीच भारत से श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने 1.1 अरब डॉलर मुद्रा अदला-बदली की विशेष सुविधा देने का आग्रह किया है।

Sri Lanka Demands $ 1.1 billion currency swap facility from India amid dwindling foreign exchange reserves | घटते विदेशी मुद्रा भंडार को लेकर श्रीलंका ने भारत से 1.1 अरब डॉलर मुद्रा अदला-बदली की विशेष सुविधा देने का किया आग्रह

भारत से पहले भी विदेशी मुद्रा अदला-बदली सहायता मांग चुका है श्रीलंका (फोटो सोर्स- इंटरनेट)

Highlightsश्रीलंका के राष्ट्रपति ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को टेलीफोन पर चर्चा की।दोनों नेताओं के बीच भारत के निवेश वाली विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने और निवेश संबंधों को मजबूत करने की बात हुई।

कोलंबो: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने भारत से 1.1 अरब डॉलर मुद्रा अदला-बदली की विशेष सुविधा देने का आग्रह किया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट में आर्थिक नरमी की वजह से घटते विदेशी मुद्रा भंडार को संभालने के लिए उन्होंने यह मांग रखी है। राजपक्षे के कार्यालय ने कहा है कि यह सुविधा श्रीलंका के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) ढांचे के तहत भारत से मांगी गयी 40 करोड़ डॉलर की राशि से अलग है। 

पीएम मोदी से श्रीलंका के राष्ट्रपति ने की बात

श्रीलंका के राष्ट्रपति ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को टेलीफोन पर चर्चा की। मोदी ने राजपक्षे के साथ कोविड-19 (COVID-19) संकट पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने अपने पड़ोसी देश को इस महामारी से लड़ने और इसके आर्थिक प्रभावों से निपटने में सहयोग देना जारी रखने का भरोसा दिया। दोनों नेताओं के बीच भारत के निवेश वाली विकास परियोजनाओं को आगे बढ़ाने और निवेश संबंधों को मजबूत करने की बात हुई। 

पहले भी श्रीलंका ने मांगी थी सहायता

राजपक्षे के कार्यालय ने कहा, 'यदि भारत सरकार दक्षेस ढांचे के तहत उपलब्ध कराई गई 40 करोड़ डॉलर की मदद के अलावा 1.1 अरब डॉलर की यह विशेष मु्द्रा अदला-बदली सुविधा दे देती है तो उसे अपने विदेशी मुद्रा विनिमय से जुड़ी चिंताएं दूरे करने में मदद मिलेगी।' इससे पहले श्रीलंका ने दक्षेस समझौते के तहत भारत से 40 करोड़ डॉलर की विदेशी मुद्रा अदला-बदली सहायता मांगी थी।

Web Title: Sri Lanka Demands $ 1.1 billion currency swap facility from India amid dwindling foreign exchange reserves

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे