Coronavirus: स्पेन में लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या घटी, 809 लोगों की मौत

By गुणातीत ओझा | Published: April 5, 2020 07:33 AM2020-04-05T07:33:22+5:302020-04-05T07:33:22+5:30

स्पेन में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली।  हालांकि मौतों का आंकड़ा 809 रहा। स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 809 लोगों की मौत हुई, जो कि पिछले दिनों की मौतों के आंकड़ों की तुलना में कम है।

Spain records lowest rise in COVID-19 deaths says Authorities death toll reached 11744 | Coronavirus: स्पेन में लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या घटी, 809 लोगों की मौत

इटली के बाद कोरोना वायरस ने स्पेन में मचाई सबसे ज्यादा तबाही, मरने वालों की संख्या 11,700 के पार पहुंची

Highlightsइटली के बाद कोरोना वायरस ने स्पेन में मचाई सबसे ज्यादा तबाही, मरने वालों की संख्या 11,700 के पार पहुंचीस्पेन में संक्रमण के नये मामलों में कमी आई है और 7,026 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,24,736 हो गई है।

मैड्रिड। स्पेन में लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी मरने वालों की संख्या में कमी देखने को मिली।  हालांकि मौतों का आंकड़ा 809 रहा। स्पेन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 809 लोगों की मौत हुई, जो कि पिछले दिनों की मौतों के आंकड़ों की तुलना में कम है। यह जानकारी सरकार द्वारा शनिवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में दी गई। इसके मुताबिक स्पेन में बृहस्पतिवार को सबसे अधिक 950 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई थी। स्पेन में अबतक 11,744 लोगों की मौत हुई है जो इटली के बाद सबसे अधिक है।

आंकड़ों के मुताबिक स्पेन में संक्रमण के नये मामलों में भी कमी आई है और 7,026 नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,24,736 हो गई है। वहीं स्पेन में कुल 34,2019 लोग ठीक हुए जिनमें गत 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 3,706 लोग शामिल हैं। प्रशासन के मुताबिक मैड्रिड क्षेत्र कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है और देश में हुई कुल मौतों में 40 प्रतिशत (4,723 लोगों की)मौतें अकेले इसी क्षेत्र में हुई है। स्पेन में संक्रमण के कुल दर्ज मामलों में 29 प्रतिशत यानि 36,249 मामले मैड्रिड क्षेत्र के हैं। स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज यह फैसला करेंगे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 मार्च को घोषित आपातकालीन उपाय और बंद अगले दो हफ्ते बढ़ाई जाए या नहीं।

पीएम मोदी ने स्पेन के प्रधानमंत्री से की बात

नयी दिल्ली, चार अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस महामारी से पैदा हालात पर शनिवार को स्पेन के अपने समकक्ष पेड्रो सांचेज पेरेज कास्टेजोन से बातचीत की और दोनों नेता वैश्विक महामारी से निपटने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर सहमत हुए। टेलीफोन पर हुई बातचीत के दौरान मोदी ने स्पेन में हुई मौतों पर अपनी गहरी संवेदना प्रकट की और स्पेन के प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि भारत अपनी क्षमता के मुताबिक मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा । एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेता वैश्विक स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग के महत्व पर सहमत हुए ।’’ स्पेन के प्रधानमंत्री , मोदी की इस राय से सहमत हुए कि ‘‘कोरोना वायरस के बाद’’ के दौर के लिए वैश्वीकरण की एक नयी मानव केंद्रित विचारधारा को परिभाषित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण पैदा स्थिति और इससे पैदा हुई जरूरतों के लिए दोनों देशों के अधिकारी एक -दूसरे के संपर्क में बने रहेंगे।

Web Title: Spain records lowest rise in COVID-19 deaths says Authorities death toll reached 11744

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे