दक्षिणी जापान में तीन दिन से बारिश, हालात खराब, बाढ़ से 49 लोगों की मौत, अलर्ट जारी, राहत तेज

By भाषा | Published: July 6, 2020 07:02 PM2020-07-06T19:02:17+5:302020-07-06T19:02:17+5:30

सेना के जवानों और अन्य बचाव दल ने बाढ़ग्रस्त कुमा नदी के किनारे कीचड़ और मलबे के बीच अपना काम किया, जहां कई घर और इमारतें पूरी तरह से डूबी हैं। मौसम एजेंसी ने उत्तरी क्यूशू के तीन प्रिफेक्चर में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

Southwestern Japan floods more heavy rain expected Rescuers search survivors death toll rises 49 | दक्षिणी जापान में तीन दिन से बारिश, हालात खराब, बाढ़ से 49 लोगों की मौत, अलर्ट जारी, राहत तेज

केन्द्र में रहने वाले करीब 65 लोग और उनकी देखभाल करने वाले 30 व्यक्ति वहां फंस गये थे। (file photo)

Highlightsकुमामोतो शहर से 49 शव बरामद किए गए। मृतकों में कुमा नदी के बगल के स्थित नर्सिंग होम के 14 बुजुर्ग शामिल हैं।कुमामोतो शहर में नदी के किनारे बसे इलाके सहित क्यूशू से लगभग पांच लाख से अधिक लोगों को घर छोड़ने की सलाह दी गई है।रक्षा बल, तट रक्षक और दमकल विभाग के 40,000 से अधिक कर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं।

तोक्योः दक्षिणी जापान में तीन दिनों से जारी भारी बारिश और बाढ़ से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 49 हो गई, जिनमें एक नदी के किनारे स्थित नर्सिंग होम के बाढ़ की चपेट में आने से डूब 14 लोग शामिल हैं।

सेना के जवानों और अन्य बचाव दल ने बाढ़ग्रस्त कुमा नदी के किनारे कीचड़ और मलबे के बीच अपना काम किया, जहां कई घर और इमारतें पूरी तरह से डूबी हैं। मौसम एजेंसी ने उत्तरी क्यूशू के तीन प्रिफेक्चर में अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की।

द्वीप का दक्षिणी क्षेत्र पूरे सप्ताहांत भारी बारिश से त्रस्त रहा। कुमामोतो शहर में नदी के किनारे बसे इलाके सहित क्यूशू से लगभग पांच लाख से अधिक लोगों को घर छोड़ने की सलाह दी गई है। कुमामोतो शहर से 49 शव बरामद किए गए। मृतकों में कुमा नदी के बगल के स्थित नर्सिंग होम के 14 बुजुर्ग शामिल हैं।

कुमामोतो से कई लोगों को हेलीकॉप्टर और नौकाओं के जरिए बाहर निकाला गया है

कुमामोतो से कई लोगों को हेलीकॉप्टर और नौकाओं के जरिए बाहर निकाला गया है। रक्षा बल, तट रक्षक और दमकल विभाग के 40,000 से अधिक कर्मी बचाव कार्य में जुटे हैं। बाढ़ और जमीन धंसने के कारण सेंजुएन देखभाल केन्द्र में रहने वाले करीब 65 लोग और उनकी देखभाल करने वाले 30 व्यक्ति वहां फंस गये थे।

इसके बाद वहां फंसे रह गये शेष 51 लोगों को रविवार को बचा लिया गया । स्थानीय ‘राफ्टिंग’ कम्पनी के संचालक शीगेमिस्तो ने सरकारी प्रसारक ‘एनएचके’ को बताया कि कुल 18 लोग मारे गए हैं जबकि 16 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं रविवार दोपहर तक अन्य 14 लापता थे । दमकल एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार कई लोग अब भी बाढ़ग्रस्त इलाकों में फंसे हैं और मदद का इंतजार कर रहे हैं।

इंडोनेशिया में नाव डूबने से दो बच्चों की मौत, सात लोग लापता

पूर्वी इंडोनेशिया में मछली पकड़ने वाली एक नाव के डूबने से कम से कम दो बच्चों की मौत हो गई और सात अन्य लोग लापता हैं। नाव में क्षमता से अधिक 28 यात्री सवार थे। स्थानीय तलाश एवं बचाव एजेंसी अधिकारी एमी फ्रीजर ने कहा कि नाव के निकट वाले एक जहाज के चालक दल ने दो बच्चों के शव बरामद किए और 19 लोगों को बचाया।

बचाव दल लापता अन् सात लोगों की तलाश कर रह हैं। फ्रीजर ने बताया कि काशीह-25 नाव कुपांग के तबलोलोंग तट से रवाना होने के करीब एक घंटे बाद डूब गई। इस लकड़ी वाली नाव में 16 यात्री और 12 मछुआरे सवार थे। उन्होंने बताया कि मछली पकड़ने वाली यह नाव केवल 15 लोगों के लिए बनाई गई थी।

Web Title: Southwestern Japan floods more heavy rain expected Rescuers search survivors death toll rises 49

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे