दक्षिण कोरिया के फिल्म निर्देशक किम की डुक का कोरोना से निधन

By अनुराग आनंद | Published: December 11, 2020 06:27 PM2020-12-11T18:27:42+5:302020-12-12T14:54:56+5:30

रूस की कई समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि निर्देशक की मौत अस्पताल में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से चल रहे इलाज के दौरान हुई है।

South Korean film director Kim ki duk dies from Coronavirus | दक्षिण कोरिया के फिल्म निर्देशक किम की डुक का कोरोना से निधन

किम की डुक (फाइल फोटो)

Highlightsसूत्रों के मुताबिक, किम पिछले महीने के मध्य में लातविया पहुंचे थे।किम की डुक अपने फिल्मों की वजह से पूरी दुनिया में नाम कमा चुके हैं।

नई दिल्ली:दक्षिण कोरियाई के लोकप्रिय फिल्म निर्देशक किम की डुक की शुक्रवार (11 दिसंबर) को लातविया में कोविड-19 संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई। रूस की कई समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि निर्देशक की मौत अस्पताल में कोविड-19 के संक्रमण की वजह से चल रहे इलाज के दौरान हुई है। सूत्रों के मुताबिक, किम पिछले महीने के मध्य में लातविया पहुंचे थे।

लातविया में फिल्म उद्योग के कई बड़े हस्तियों की मदद से रहते किम की डुक-

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह कथित तौर पर लातविया में फिल्म उद्योग के कई बड़े हस्तियों की मदद से रहते थे। पिछले दिनों उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के बाद उनकी मौत हो गई थी। एक राजनयिक सूत्र ने कहा कि अस्पताल के गोपनीयता संरक्षण नियमों के कारण किम की मौत की पुष्टि होना अभी बाकी है।

जानें किम की डुक की खास फिल्में 

किम की डुक अपने फिल्मों की वजह से पूरी दुनिया में नाम कमा चुके हैं। उन्हें विशेष तौर पर आर्ट हाउस फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में स्मारीटन गर्ल, 3-आयरन, अरिरंग, पिएता और वन ऑन वन शामिल हैं।

किम की डुक को मिल चुका है ये अवार्ड

बता दें कि पिछले दो दशकों के अपने करियर में किम की डुक ने बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, वेनिस फिल्म महोत्सव और कान फिल्म महोत्सव में कई पुरस्कार जीते थे। ऐसे में उनकी मौत से दक्षिण कोरिया समेत दुनिया भर के लोगों में दु:ख है।
 

Web Title: South Korean film director Kim ki duk dies from Coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे