उत्तर कोरिया ने फिर दिखाए तेवर, एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, इस साल कर चुका है 30 से ज्यादा टेस्ट

By भाषा | Published: September 25, 2022 09:37 AM2022-09-25T09:37:04+5:302022-09-25T09:37:04+5:30

दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए अमेरिकी विमानवाहक पोत के सोल पहुंचने की खबरों के बीच उत्तर कोरिया ने एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

South Korea claims North Korea tested another ballistic missile | उत्तर कोरिया ने फिर दिखाए तेवर, एक और बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, इस साल कर चुका है 30 से ज्यादा टेस्ट

उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsत्तर कोरिया ने छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है, दक्षिण कोरिया का दावा।दक्षिण कोरिया के अनुसार पश्चिमी शहर ताइकॉन से दागी गई थी मिसाइल, इसे लेकर और जानकारी नहीं दी गई है।रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर कोरिया इस साल 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है।

सोल: उत्तर कोरिया ने रविवार को अपने पूर्वी समुद्री तट की ओर छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। प्योंगयांग ने दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए एक अमेरिकी विमानवाहक पोत के सोल पहुंचने के बीच यह कदम उठाया। अमेरिका और दक्षिण कोरिया एशियाई प्रायद्वीप में उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से बढ़ते खतरे के मद्देनजर यह संयुक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि पश्चिमी शहर ताइकॉन से दागी गई इस मिसाइल ने उत्तर कोरिया के पूर्वी तट पर समुद्र की गोद में समाने से पहले खुले आसमान में उड़ान भरी। हालांकि, दक्षिण कोरियाई सेना ने अभी इस परीक्षण के बारे में कोई और विवरण साझा नहीं किया है, जिसमें मिसाइल का प्रकार, खूबियां और मारक क्षमता, आदि शामिल है।

30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने इस साल अपनी मिसाइल परीक्षण गतिविधियां तेज कर दी हैं। वर्ष 2022 में वह अब तक 30 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण कर चुका है, जिसमें 2017 के बाद पहली बार एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल की आजमाइश भी शामिल है।

यह मिसाइल प्रक्षेपण ऐसे समय में किया गया है, जब अमेरिका का परमाणु चालित विमानवाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन और उसका एक लड़ाकू दस्ता संयुक्त सैन्य अभ्यास के लिए दक्षिण कोरिया पहुंचा है।

 बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर जापान ने जारी किया बयान

इस बीच, जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने एक बयान जारी कर कहा कि हालांकि, परीक्षण से तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है, लेकिन टोक्यो उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण के बारे में जानकारी जुटाने और जहाजों व विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की ‘पूरी कोशिश’ कर रहा है।

उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम से बढ़ते खतरे का मुद्दा अगले हफ्ते सोल की यात्रा पर जा रहीं अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की द्विपक्षीय मुलाकातों का मुख्य एजेंडा भी हो सकता है। हैरिस टोक्यो में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद दक्षिण कोरिया रवाना होंगी। 

Web Title: South Korea claims North Korea tested another ballistic missile

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे