दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाया आरोप, अधिकारी को गोली मारने के बाद आग के हवाले किया 

By भाषा | Published: September 24, 2020 06:02 PM2020-09-24T18:02:37+5:302020-09-24T18:02:37+5:30

सियोल की घोषणा के मुताबिक, अंतर-कोरियाई समुद्री सीमा में अनधिकृत रूप से मछली पकड़ने की घटनाओं पर नजर रखने के लिए तैनात दक्षिण कोरियाई नौका से सोमवार को एक सरकारी अधिकारी लापता हो गया था। इससे एक दिन पहले वह उत्तर कोरिया के समुद्री क्षेत्र में देखा गया था।

South Korea accuses North Korea sets fire to officer after shooting | दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया पर लगाया आरोप, अधिकारी को गोली मारने के बाद आग के हवाले किया 

दक्षिण कोरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले संयुक्त राष्ट्र कमान में एक संचार चैनल के माध्यम से उत्तर कोरिया को एक संदेश भेजा था। (file photo)

Highlightsउत्तर कोरिया ने मंगलवार दोपहर ‘गैस मास्क’ पहने कुछ अधिकारियों को नौका के पास यह जानने के लिए भेजा था कि वह वहां क्यों है।एक उत्तर कोरियाई नौका वहां आई और उसके अंदर मौजूद लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं।मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद नौका में सवार लोगों ने उसपर पेट्रोल डाल उसे आग के हवाले कर दिया।

सियोलः दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरियाई सैनिकों पर उसके एक अधिकारी को गोली मारने और फिर उसे आग के हवाले करने का आरोप लगाया है।

वहीं, उत्तर कोरिया ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। सियोल की घोषणा के मुताबिक, अंतर-कोरियाई समुद्री सीमा में अनधिकृत रूप से मछली पकड़ने की घटनाओं पर नजर रखने के लिए तैनात दक्षिण कोरियाई नौका से सोमवार को एक सरकारी अधिकारी लापता हो गया था। इससे एक दिन पहले वह उत्तर कोरिया के समुद्री क्षेत्र में देखा गया था।

दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तर कोरिया ने मंगलवार दोपहर ‘गैस मास्क’ पहने कुछ अधिकारियों को नौका के पास यह जानने के लिए भेजा था कि वह वहां क्यों है। इसके बाद उसी दिन एक उत्तर कोरियाई नौका वहां आई और उसके अंदर मौजूद लोगों ने उस पर गोलियां चला दीं।

मंत्रालय ने बताया कि इसके बाद नौका में सवार लोगों ने उसपर पेट्रोल डाल उसे आग के हवाले कर दिया। अधिकारी वहां कैसे पहुंचा इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है । मंत्रालय के अनुसार दक्षिण कोरिया ने लापता अधिकारी के बारे में पूछने के लिए बुधवार को दक्षिण कोरिया में अमेरिकी नेतृत्व वाले संयुक्त राष्ट्र कमान में एक संचार चैनल के माध्यम से उत्तर कोरिया को एक संदेश भेजा था।

उत्तर कोरिया ने हालांकि अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है। वरिष्ठ सैन्य अधिकारी आहन यंग हो ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि उत्तर कोरिया की इस ‘‘नृशंस हरकत’’ की दक्षिण कोरिया कड़ी निंदा करता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया विभिन्न खुफिया जानकारियों के आधार पर व्यक्ति की मौत के लिए उत्तर कोरिया को जिम्मेदार ठहरा रहा है।

Web Title: South Korea accuses North Korea sets fire to officer after shooting

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे