सोमालिया के मोगादिशु और बैदोआ में विस्फोट, चार लोगों की मौत, कई अन्य घायल, अल-शबाब आतंकवादी पर शक

By भाषा | Published: July 4, 2020 02:42 PM2020-07-04T14:42:11+5:302020-07-04T14:42:11+5:30

सोमालिया के दो शहरों में विस्फोट किया गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। अभी तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। अल-शबाब आतंकवादी पर शक है।

Somalia's largest cities suicide car bomber Mogadishu restaurant outskirts Baidoa killed four people  | सोमालिया के मोगादिशु और बैदोआ में विस्फोट, चार लोगों की मौत, कई अन्य घायल, अल-शबाब आतंकवादी पर शक

सोमालिया में अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकवादी समूह राजधानी में अक्सर आत्मघाती बम हमले करता है। (file photo)

Highlightsआत्मघाती हमलावर ने मोगादिशु में बंदरगाह के पास विस्फोटक से भरे वाहन में विस्फोट कर दिया।दूसरी घटना बैदोआ की है जहां बाहरी इलाके में स्थित एक रेस्तरां में बारूदी सुरंग में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई।रेस्तरां में बड़ी संख्या में लोग भोजन कर रहे थे तभी रिमोट कंट्रोल द्वारा बम विस्फोट किया गया। कई लोग घायल हो गए।

नैरोबीः सोमालिया के दो शहरों में शनिवार को हुए विस्फोटों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने मोगादिशु में बंदरगाह के पास विस्फोटक से भरे वाहन में विस्फोट कर दिया।

दूसरी घटना बैदोआ की है जहां बाहरी इलाके में स्थित एक रेस्तरां में बारूदी सुरंग में विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई। दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रीय राज्य को अधिकारी अली अब्दुल्लाही ने द एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि सुबह के समय रेस्तरां में बड़ी संख्या में लोग भोजन कर रहे थे तभी रिमोट कंट्रोल द्वारा बम विस्फोट किया गया। कई लोग घायल हो गए।

घटना की जिम्मेदारी अभी तक किसी संगठन ने नहीं ली है। सोमालिया में अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकवादी समूह राजधानी में अक्सर आत्मघाती बम हमले करता है। वहीं एक अन्य घटना में एक आत्मघाती हमलावर ने मोगादिशु में बंदरगाह के पास विस्फोटक से भरे वाहन में विस्फोट कर दिया।

कर्नल अहमद अली ने कहा कि विस्फोट मोटर वाहन आयात शुल्क प्राधिकरण मुख्यालय के द्वार के पास हुआ। सोमालिया के सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने बताया कि हमलावर जब सुरक्षा चौकी से गुजर रहा था तो सुरक्षा अधिकारियों ने वाहन पर गोलियां चलाई जिसके बाद कार में विस्फोट हो गया। उन्होंने पांच पुलिस अधिकारियों के घायल होने की पुष्टि की।

मोगादिशु बंदरगाह पर आत्मघाती हमलावर ने कार में किया विस्फोट

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में पुलिस का कहना है कि एक आत्मघाती हमलावर ने राजधानी में बंदरगाह के पास विस्फोटक से भरे वाहन में विस्फोट किया है। कर्नल अहमद अली ने कहा कि विस्फोट मोटर वाहन आयात शुल्क प्राधिकरण मुख्यालय के द्वार के पास हुआ।

सोमालिया के सूचना मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल मुख्तार ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि हमलावर जब सुरक्षा चौकी से गुजर रहा था तो सुरक्षा अधिकारियों ने वाहन पर गोलियां चलाई जिसके बाद कार में विस्फोट हो गया। उन्होंने लोगों के घायल होने की पुष्टि की। सोमालिया में अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब चरमपंथी समूह राजधानी में अक्सर आत्मघाती बम हमले करते हैं।

Web Title: Somalia's largest cities suicide car bomber Mogadishu restaurant outskirts Baidoa killed four people 

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे