Solar Storm: धरती से आज टकरा सकता है बड़ा सौर तूफान, 20 लाख किमी प्रतिघंटे की स्पीड से बढ़ रहा है आगे

By विनीत कुमार | Published: January 25, 2021 04:18 PM2021-01-25T16:18:12+5:302021-01-25T16:18:12+5:30

सौर तूफान धरती के लिए खतरनाक नहीं हैं लेकिन आज की तकनीक की दुनिया में इसका बड़ा प्रभावा नजर आ सकता है। टीवी ब्रॉडकास्ट प्रसारण, इंटरनेट आदि में दिक्कत आ सकती है।

Solar winds storm travelling 2.1 million KM an hour may hit Earth 25th January | Solar Storm: धरती से आज टकरा सकता है बड़ा सौर तूफान, 20 लाख किमी प्रतिघंटे की स्पीड से बढ़ रहा है आगे

धरती से टकराने जा रहा है बड़ा सौर तूफान (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsसूरज से करीब 14 करोड़ 70 लाख किलोमीटर की दूरी तय सौर तूफान पहुंचा धरती के करीबवैज्ञानिकों के अनुसार 25 जनवरी को धरती से सौर तूफान के टकराने की आशंकासूरज के दक्षिणी गोलार्ध में बड़े विस्फोट के बाद सौर तूफान का असर दिखेगा धरती पर

सूरज से करीब 14 करोड़ 70 लाख किलोमीटर की दूरी तय करके आज रहा सौर तूफान आज धरती से टकरा सकता है। वैज्ञानिकों के अनुसार ये तेजी से धरती की ओर बढ़ रहा है और उत्तरी ध्रुव में अद्भुत घटना का नजारा देखने को मिल सकता है। 

इस दौरान पूरा आकाश हरे और नीली रोशनी से रंगा नजर आएगा। धरती की ओर से आ रहे इस सौर तूफान की गति 600 किमी प्रतिसेकेंड मापी गई है। इस तूफान को G-1 स्टॉर्म कहा जा रहा है।

अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के मुताबिक ऐसे सौर तूफान धरती के लिए चिंता का कारण नहीं हैं। हालांकि, कई बार इसका असर टीवी ब्रॉडकास्ट प्रसारण, इंटरनेट    या रेडियो कम्यूनिकेशन पर पड़ सकता है। सेटेलाइट संचालन में भी इससे समस्या आ सकती है।

सूरज के दक्षिणी गोलार्ध में विस्फोट से उठा सौर तूफान

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अनुसार सूरज की कोर के अंदर मैग्नेटिक फिलामेंट बनने के कारण सूरज के दक्षिणी गोलार्ध में ये विस्फोट हुए हैं। ऐसा 2 जनवरी को हुआ था। इसी के कारण ये सौर तूफान खड़ा हुआ और अब इसका असर धरती पर दिखेगा।

वैज्ञानिकों के अनुसार तूफान के साथ आ रहे सोलर पार्टिकल जब धरती के वायुमंडल से टकराते हैं तो ऑरोरा (Aurora, उत्तरी या दक्षिणी लाइट्स) के खूबसूरत नजारे देखने को मिलते हैं।

इसके असर की बात करें तो सोलर विंड की वजह से धरती का बाहरी वायुमंडल गर्माने की आशंका रहती है, जिससे संचार माध्यमों पर धरती पर असर पड़ सकता है। पावर लाइन्स में भी करंट तेज हो सकता है जिससे ट्रांसफॉर्मर उड़ सकते हैं। हालांकि, आमतौर पर ऐसा कम ही होता है। 

Web Title: Solar winds storm travelling 2.1 million KM an hour may hit Earth 25th January

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NASAनासा