इंडोनेशिया के पापुआ में छोटे मालवाहक विमान से संपर्क टूटा

By भाषा | Published: September 15, 2021 10:22 AM2021-09-15T10:22:23+5:302021-09-15T10:22:23+5:30

Small cargo plane lost contact with Indonesia's Papua | इंडोनेशिया के पापुआ में छोटे मालवाहक विमान से संपर्क टूटा

इंडोनेशिया के पापुआ में छोटे मालवाहक विमान से संपर्क टूटा

जकार्ता (इंडोनेशिया), 15 सितंबर (एपी) इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ प्रांत से बुधवार को उड़ान भरने के 50 मिनट बाद रिमबुन एयर के एक छोटे मालवाहक विमान का इंडोनेशियाई प्राधिकारियों से संपर्क टूट गया।

स्थानीय हवाईअड्डा प्राधिकारी और ‘नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी’ विमान की तलाश कर रहे हैं। ‘ट्विन ओटर’ 300 विमान नाब्रे जिले से भवन निर्माण संबंधी सामग्री इंतान जाया जिला ले जा रहा था।

परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि विमान में एक चालक, एक सह-चालक और एक तकनीशियन सवार थे।

मंत्रालय प्रवक्ता अदिता इरावती ने कहा, ‘‘अभी तक रिमबुन एयर पीके-ओटीडब्ल्यू विमान से कोई संपर्क नहीं हो पाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Small cargo plane lost contact with Indonesia's Papua

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे