तालिबान हमले में पुलिसकर्मियों समेत छह की मौत, 30 से ज्यादा घायल

By भाषा | Published: October 27, 2018 05:38 PM2018-10-27T17:38:46+5:302018-10-27T17:39:55+5:30

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने एक व्हाट्सएप संदेश में कहा कि हमले में करीब एक दर्जन अफगानी पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गये हैं।

Six people died in suicide attack on Afghan police bus: official | तालिबान हमले में पुलिसकर्मियों समेत छह की मौत, 30 से ज्यादा घायल

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

काबुल, 27 अक्टूबर (एएफपी) मध्य अफगानिस्तान में पुलिस अधिकारियों और कामगारों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बनाकर किये गये एक आत्मघाती कार बम हमले में शनिवार को कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता हिकमतुल्ला दुर्रानी ने बताया कि वर्दक प्रांत की राजधानी मैदान शर में पुलिस परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर बस के प्रवेश करते ही विस्फोट की घटना हुई। विस्फोट की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।

स्वास्थ्य निदेशक सलीम असगरखिल ने बताया कि शहर के अस्पतालों में छह शवों और 31 घायलों को लाया गया।

प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता अब्दुल रहमान मंगल ने मरने वाले लोगों की संख्या की पुष्टि की है।

तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने एक व्हाट्सएप संदेश में कहा कि हमले में करीब एक दर्जन अफगानी पुलिसकर्मी और सैनिक मारे गये हैं।

कौन हैं तालिबान?

अफगान तालिबान  मुख्यतः पश्तून लड़ाकों को गिरोह है। इसकी स्थापना 1994 में हुई थी। 1996 में तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर कब्जा कर लिया।  

साल 2002 में अमेरिका के नेतृत्व वाले संयुक्त गठबंधन की सेना ने तालिबान को सत्ता से बाहर किया उसके बाद से यह आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान सरकार के खिलाफ छापामार युद्ध कर रहा है।

तालिबान का सरगना मुल्ला मोहम्मद उमर दुनिया के सबसे कुख्यात आतंकवादियों में शुमार होता था। साल 2015 में अफगानिस्तान सरकार ने घोषणा की कि मुल्ला उमर की 2013 में मौत हो गयी थी।

मुल्ला उमर के बाद तालिबान का नेतृत्व मुल्ला अख्तर मंसूर के हाथों में आ गया। अख्तर मई 2016 में एक ड्रोन हमले में मारा गया। अख्तर के बाद मोहम्मद रसूल ने तालिबान की कमान संभाली।

Web Title: Six people died in suicide attack on Afghan police bus: official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे