कनाडा के सिख मंत्री की अमेरिकी एयरपोर्ट पर उतरवाई गई थी पगड़ी, विवाद होने पर माँगी माफी

By भारती द्विवेदी | Published: May 11, 2018 04:08 PM2018-05-11T16:08:17+5:302018-05-11T16:08:17+5:30

ये घटना पिछले साल अप्रैल की है। जब कनाडा मंत्री नवदीप बैंस टोरंटो से एक मीटिंग से लौट रहे थे।

Sikh minister from Canada made to remove turban in US, apologies after controversy | कनाडा के सिख मंत्री की अमेरिकी एयरपोर्ट पर उतरवाई गई थी पगड़ी, विवाद होने पर माँगी माफी

कनाडा के सिख मंत्री की अमेरिकी एयरपोर्ट पर उतरवाई गई थी पगड़ी, विवाद होने पर माँगी माफी

नई दिल्ली, 11 मई:  पिछले साल अमेरिका के डेट्राइट एयरपोर्ट पर कनाडा के कैबिनेट मंत्री नवदीप बैंस के साथ बदसूलकी हुई थी। सुरक्षा जांच के नाम पर कैबिनेट मंत्री को उनकी पगड़ी उतारने को कहा गया था। हालांकि इस मुद्दे पर विवाद बढ़ने के बाद अमेरिकी अधिकारियों ने अब जाकर मंत्री से माफी मांगी है। इस घटना का जिक्र करते हुए नवदीप सिंह कहते हैं कि पिछले साल यात्रा के दौरान एयरपोर्ट पर उनके साथ बदसूलकी की गई थी। एक बार सिक्योरिटी चेक होने के बाद दोबारा उन्हें जांच के लिए बुलाया गया और पगड़ी उतारने को कहा गया।

फ्रांसीसी भाषा के समाचार पत्र ला प्रेसे के साथ अनुभव साझा करते हुए मंत्री ने बताया कि ये अनुभव बेहद बुरा था। इस घटना ने मुझे असहज कर दिया था। पगड़ी उतारने मेरे शरीर से कपड़े उतारने जैसा था। लेकिन जब मैंने अपनी पहचान उन्हें बताई और राजनयिक पासपोर्ट दिखाया फिर उन्होंने मुझे उड़ान भरने की अनुमति दी।

इस घटना के बाद जब कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने कड़ी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद अब जाकर अमेरिकी अधिकारियों ने फोन पर माफी मांगी। माफी पर नवदीप बैंस कहते हैं कि अधिकारियों ने मेरे से माफी मांगी है। मैंने उन्हें माफ कर दिया है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें

Web Title: Sikh minister from Canada made to remove turban in US, apologies after controversy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे