Google में यौन उत्पीड़नः 2 साल में 48 को नौकरी से निकाला, एक और ने छोड़ी कंपनी

By भाषा | Published: November 1, 2018 04:06 PM2018-11-01T16:06:43+5:302018-11-01T16:06:43+5:30

‘ए गूगल वॉकआउट रियल चेंज’ के ट्विटर अकाउंट पर बुधवार रात यह लिखा था कि कर्मचारी और अनुबंधक गुरुवार सुबह अपने-अपने नियत समय में कार्यस्थल को छोड़कर चले जायेंगे। गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई ने मंगलवार रात कर्मचारियों को संदेश भेजा। इसकी एक प्रति प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट आर्स टेक्निका ने ऑनलाइन पोस्ट की।

Sexual harassment in Google 48 asked to leave in 2 years one more leaves company | Google में यौन उत्पीड़नः 2 साल में 48 को नौकरी से निकाला, एक और ने छोड़ी कंपनी

Google में यौन उत्पीड़नः 2 साल में 48 को नौकरी से निकाला, एक और ने छोड़ी कंपनी

सैन फ्रांसिस्को, 1 नवंबर: यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने को लेकर तनाव के बीच गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की कि यौन उत्पीड़न के आरोपी एक कार्यकारी ने कंपनी छोड़ दी है। अधिकारी को कंपनी छोड़ने के वक्त कोई पैकेज नहीं दिया गया।

कार्यकारी रिच डेवॉल एक्स लैब में निदेशक के पद पर थे। ऐसी रिपोर्ट है कि महिला कर्मचारी कार्यस्थल पर यौन दुर्व्यवहार से निपटने के लचर तरीकों को देखते हुए गुरुवार को वॉकआउट करने वाली हैं। अल्फाबेट ने डेवॉल के मंगलवार को कंपनी छोड़ने के बारे में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

‘ए गूगल वॉकआउट रियल चेंज’ के ट्विटर अकाउंट पर बुधवार रात यह लिखा था कि कर्मचारी और अनुबंधक गुरुवार सुबह अपने-अपने नियत समय में कार्यस्थल को छोड़कर चले जायेंगे। गूगल के मुख्य कार्यकारी सुंदर पिचाई ने मंगलवार रात कर्मचारियों को संदेश भेजा। इसकी एक प्रति प्रौद्योगिकी समाचार वेबसाइट आर्स टेक्निका ने ऑनलाइन पोस्ट की।

पिचाई ने कहा कि उन्हें कई कर्मचारियों ने कार्य के दौरान अनुचित व्यवहार के बारे में बताया। उन्होंने कहा ‘‘पिछली कार्रवाइयों तथा इसके कारण कर्मचारियों को जो पीड़ा हुई, इसके लिये मुझे बेहद अफसोस है।’’ पिचाई ने संदेश में कहा, ‘‘कंपनी का सीईओ होने के नाते व्यक्तिगत रूप से यह मेरे लिये महत्वपूर्ण हो जाता है कि हमलोग अनुचित व्यवहार पर कड़ा रुख अपनायें।’’

उन्होंने कहा कि गूगल ने पिछले दो साल में यौन उत्पीड़न के आरोपों के चलते 13 वरिष्ठ कार्यकारियों समेत 48 कर्मचारियों को निकाला है। ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में पिछले सप्ताह इस मुद्दे पर रिपोर्ट आने के बाद पिचाई ने गूगल के कर्मचारियों से मुलाकात की है। रिपोर्ट में यह कहा गया था कि गूगल के एक वरिष्ठ कर्मचारी एंड्रॉयड निर्माता एंडी रुबीन को कंपनी छोड़ने के समय नौ करोड़ डॉलर का पैकेज दिया गया है जबकि उन पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप हैं और गूगल ने यौन उत्पीड़न के अन्य दावों पर पर्दा डालने का काम किया। बहरहाल रूबीन के प्रवक्ता सैम सिंगर ने इन आरोपों को खारिज किया है।

English summary :
Google Walkout: Google employees are planning a worldwide walkout to protest handling of sexual misconduct. Meanwhile, Google's parent company, Alphabet, confirmed on Wednesday that an employee accused of sexual harassment has left the company during the tension over dealing with sexual harassment cases. The official did not get any package while leaving the company.


Web Title: Sexual harassment in Google 48 asked to leave in 2 years one more leaves company

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे