अलास्का में 7.0 तीव्रता वाले भकूंप के कई झटके, सड़कें और इमारतें क्षतिग्रस्त, उड़ान सेवा रद्द

By भाषा | Published: December 1, 2018 11:37 AM2018-12-01T11:37:12+5:302018-12-01T11:37:12+5:30

अलास्का में भूकंप के बाद कई घंटों के लिए उड़ान सेवा रद्द कर दी गईं। 

Several shocks of 7.0 ricter scale earthquake in Alaska, roads and buildings damaged | अलास्का में 7.0 तीव्रता वाले भकूंप के कई झटके, सड़कें और इमारतें क्षतिग्रस्त, उड़ान सेवा रद्द

अलास्का में 7.0 तीव्रता वाले भकूंप के कई झटके, सड़कें और इमारतें क्षतिग्रस्त, उड़ान सेवा रद्द

एंकरेज (अलास्का), एक दिसंबर (एपी): अलास्का के एंकरेज और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को भूकंप के कई झटके महसूस किए गए। भूकंप से सड़कों और इमारतों को नुकसान पहुंचा है। यहां 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गई वे अपने घरों से निकल कर भागने लगे। भूकंप की तीव्रता को देखते हुए शहर के दक्षिण में स्थित द्वीपों और तटीय क्षेत्रों के लिए संक्षिप्त समय के लिए सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई। हालांकि सुनामी नहीं आई और तत्काल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। 

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूंकप का पहला तगड़ा झटका एंकरेज से 12 किलोमीटर उत्तर में महसूस किया गया। एंकरेज अलास्का का सबसे बड़ा शहर है और यहां की कुल आबादी तीन लाख है। वहीं भूकंप के पहले झटके के कुछ मिनट बाद ही 5.7 तीव्रता के अन्य तेज झटके महसूस किए गए।


भूकंप के बाद कई घंटों के लिए उड़ान सेवा रद्द कर दी गईं।

Web Title: Several shocks of 7.0 ricter scale earthquake in Alaska, roads and buildings damaged

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे