कोरियाई प्रायद्वीप में फिर तनाव! सियोल का आरोप- उत्तर कोरिया ने दागे दो बैलिस्टिक मिसाइल

By भाषा | Published: July 31, 2019 10:41 AM2019-07-31T10:41:01+5:302019-07-31T10:41:01+5:30

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है। हालांकि, इसके बावजूद उत्तर कोरिया ऐसा करता रहा है।

seoul says North Korea launches 2 short range ballistic missiles | कोरियाई प्रायद्वीप में फिर तनाव! सियोल का आरोप- उत्तर कोरिया ने दागे दो बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने दागे दो बैलिस्टिक मिसाइल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदक्षिण कोरिया के अनुसार उत्तर कोरिया ने बुधवार को दागे दो बैलिस्टिक मिसाइलएक हफ्ते में दूसरी बार दागी मिसाइल, पिछले महीने ही ट्रंप और किम जोंग उन की हुई थी मुलाकात

दक्षिण कोरिया ने बताया है कि उत्तर कोरिया ने बुधवार को दो बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। उत्तर कोरिया ने कुछ दिन पहले भी दो मिसाइलें दागी थी और उसे अमेरिका के साथ दक्षिण कोरिया के नियोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास के खिलाफ चेतावनी करार दिया था।

दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने बताया कि आज तड़के पूर्वी तट पर वोनसान क्षेत्र से दो उपकरण दागे गए और जिन्होंने करीब 250 किलोमीटर की दूरी तय की। उन्होंने एक बयान में कहा, 'हम जोर देकर यह बात कहते हैं कि मिसाइल प्रक्षेपणों से कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव कम करने में मदद नहीं मिलेगी और हम उत्तर कोरिया से इस प्रकार के कृत्यों को नहीं करने की अपील करते हैं।' 

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत उत्तर कोरिया पर बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर प्रतिबंध लगाया गया है लेकिन किम जोंग उन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पिछले महीने हुई मुलाकात के बावजूद उत्तर कोरिया ने एक सप्ताह में दो बार मिसाइलें दागी हैं।

Web Title: seoul says North Korea launches 2 short range ballistic missiles

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे