सीनेट ने 1.9 हजार अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज को मंजूरी दी

By भाषा | Published: March 7, 2021 12:22 AM2021-03-07T00:22:14+5:302021-03-07T00:22:14+5:30

Senate approves Kovid-19 relief package worth 1.9 thousand billion dollars | सीनेट ने 1.9 हजार अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज को मंजूरी दी

सीनेट ने 1.9 हजार अरब डॉलर के कोविड-19 राहत पैकेज को मंजूरी दी

वाशिंगटन, छह मार्च (एपी) लंबी चर्चा के बाद अमेरिकी सीनेट ने कोविड-19 राहत के लिए 1.9 हजार अरब डॉलर के पैकेज को शनिवार को मंजूरी दे दी। राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी डेमोक्रेटिक पार्टी ने इस जीत को बेहद महत्वपूर्ण बताया क्योंकि देश को महामारी से उबारने और डांवाडोल अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए इसकी जरुरत है।

संशोधनों पर पूरी रात चर्चा और रिपब्लिकन पार्टी द्वारा लगभग सभी संशोधनों को खारिज किए जाने के बाद थकान से भरे सीनेट सदस्यों ने लगभग पार्टी लाइन पर मतदान करते हुए विधेयक को पारित कर दिया। विधेयक के पक्ष में 50 जबकि विरोध में 49 वोट पड़े।

संसद से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद सदन से इस विधेयक को अगले सप्ताह राष्ट्रपति बाइडन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा।

सामान्य स्थिति बहाली की देश की जनता की इच्छाओं का हवाला देते हुए सीनेट में बहुमत के नेता चक स्कमर ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी नागरिकों से कह सकते हैं कि मदद पहुंचने वाली है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हमारा कर्तव्य देश को इस तूफान से निकाल कर सामान्य स्थिति की ओर लेकर जाना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Senate approves Kovid-19 relief package worth 1.9 thousand billion dollars

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे