मध्य जर्मनी में मिले द्वितीय विश्व युद्ध के समय के बम, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

By भाषा | Published: June 25, 2019 11:46 AM2019-06-25T11:46:22+5:302019-06-25T11:46:22+5:30

second world war bomb self-detonates in German field | मध्य जर्मनी में मिले द्वितीय विश्व युद्ध के समय के बम, हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया

गाइसन शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र में 250 किलोग्राम वजनी जर्मन और 50-किलोग्राम वजनी अमेरिकी बम एक-दूसरे के करीब मिले।

Highlightsविस्फोट से पहले एक स्वागत केन्द्र के 800 शरणार्थियों सहित करीब 2,500 लोगों को उनके घरों से दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।जर्मनी पर गिराए गए लाखों बमों में से 10 प्रतिशत बमों में विस्फोट नहीं हुआ था।

मध्य जर्मनी में फ्रैंकफुर्त से उत्तर गाइसन शहर में सोमवार को द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान प्रयुक्त जर्मन और अमेरिकी बम मिले हैं। इसके बाद प्रशासन ने करीब 2,500 लोगों को अस्थायी तौर पर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। हेस्से राज्य के गाइसन शहर के एक औद्योगिक क्षेत्र में 250 किलोग्राम वजनी जर्मन और 50-किलोग्राम वजनी अमेरिकी बम एक-दूसरे के करीब मिले।

पुलिस ने बताया कि जर्मन बम में विस्फोट करना पड़ेगा क्योंकि बेहद खराब स्थिति में होने के करण उसे निष्क्रिय नहीं किया जा सकता है। वहीं अमेरिकी बम को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय किया जा सकता है। पुलिस ने बताया कि विस्फोट से पहले एक स्वागत केन्द्र के 800 शरणार्थियों सहित करीब 2,500 लोगों को उनके घरों से दूर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, संघर्ष के दौरान जर्मनी पर गिराए गए लाखों बमों में से 10 प्रतिशत बमों में विस्फोट नहीं हुआ था।

Web Title: second world war bomb self-detonates in German field

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :bombबम