आतंकवाद के खिलाफ भारत की रॉ और सऊदी की सुरक्षा एजेंसी मिलकर करेंगी काम, सऊदी कैबिनेट ने समझौते पर लगाई मुहर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2023 07:32 PM2023-04-01T19:32:20+5:302023-04-01T19:32:20+5:30
सऊदी राजपत्र के अनुसार, सऊदी कैबिनेट ने "आतंकवादी अपराधों और इसके वित्तपोषण से निपटने के लिए प्रेसीडेंसी स्टेट ऑफ सिक्युरिटी और भारत में अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) के बीच सहयोग समझौते को मंजूरी दी

फाइल फोटो
रियाद: सऊदी अरब की खुफिया एजेंसी प्रेसीडेंसी स्टेट ऑफ सिक्युरिटी आतंकवादी अपराधों और उसके वित्तपोषण से निपटने के लिए भारत के अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) के साथ काम करेगी। किंग सलमान अल-सऊद की अध्यक्षता में किंगडम के मंत्रियों की कैबिनेट ने दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग समझौते को मंजूरी दी। सऊदी राजपत्र के अनुसार, सऊदी कैबिनेट ने "आतंकवादी अपराधों और इसके वित्तपोषण से निपटने के लिए प्रेसीडेंसी स्टेट ऑफ सिक्युरिटी और भारत में अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) के बीच सहयोग समझौते को मंजूरी दी।
किंगडम में भारत के नए राजदूत डॉ. सुहेल अजाज खान द्वारा सऊदी के आंतरिक मंत्री प्रिंस अब्दुलअजीज बिन सऊद बिन नायेफ बिन अब्दुलअजीज के सामने अपनी साख प्रस्तुत करने के एक दिन बाद कैबिनेट ने अपना निर्णय लिया। सऊदी न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रिसेप्शन के दौरान साझा हित के कई विषयों पर चर्चा हुई। एक अन्य महत्वपूर्ण कदम में, मंत्रिमंडल ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शामिल होने के लिए सऊदी अरब को विशेष दर्जा देने वाले एक ज्ञापन को भी मंजूरी दी।