मदीना स्थित मस्जिदे-नबवी के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले 6 पाकिस्तानियों को सऊदी अरब ने भेजा जेल

By आजाद खान | Published: August 6, 2022 12:38 PM2022-08-06T12:38:12+5:302022-08-06T13:12:37+5:30

आपको बता दें कि पाकिस्तान के पीएम बनने के बाद जब शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल ने मदीने का दौरा किया था तो उन लोगों के साथ मस्जिद-ए-नबवी में दुर्व्यवहार किया गया था। यही नहीं इस दौरान पीएम शहबाज शरीफ को देख कर आरोपियों ने "चोर, चोर, चोर" के नारे भी लगाए थे।

Saudi Arabia sent 6 Pakistanis protested outside Masjid-Nabwi Medina jail pak pm Shahbaz Sharif chor chor incident | मदीना स्थित मस्जिदे-नबवी के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले 6 पाकिस्तानियों को सऊदी अरब ने भेजा जेल

मदीना स्थित मस्जिदे-नबवी के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले 6 पाकिस्तानियों को सऊदी अरब ने भेजा जेल

Highlightsमस्जिद-ए-नबवी की बेअदबी के लिए सऊदी अरब ने छह पाकिस्तानियों को सजा सुनाई है।इनमें से तीन को दस साल की सजा हुई है तो बाकी तीन को आठ साल की कैद मिली है। दोषियों को यह सजा पीएम शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ दुर्व्यवहार वाली घटना के लिए मिली है।

Saud Arabia Convicted Pakistani:सऊदी अरब ने मस्जिद-ए-नबवी (पीबीयूएच) की पवित्रता का उल्लंघन के आरोप में छह पाकिस्तानी नागरिकों को सजा सुनाई है। इन में से तीन आरोपिययों को दस साल की तो बाकी तीन को आठ साल की सजा सुनाई गई है। 

यह सजा उन आरोपियों को सुनाई गई है जो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सऊदी अरब यात्रा के दौरान मस्जिद-ए-नबावी में बेअदबी किए थे। यही नहीं इन दोषियों पर 20,000-20,000 सऊदी रियाल का जुर्माना भी लगाया गया है। 

इन लोगों को हुई है सजा

आपको बता दें कि मस्जिद-ए-नबवी में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ अपमानजनक नारे लगाने के आरोप में इन आरोपियों को उस समय हिरासत में लिया  गया था जिन पर केस चलने के बाद ओरोप तय हुए थे। उनके दोषी पाए जाने के बाद उन्हें सजा मिली है। 

पाकिस्तानी अखबार नया दौर के मुताबिक, सऊदी अरब ने पाकिस्तानी नागरिक अनस, इरशाद और मुहम्मद सलीम को 10 साल की सजा सुनाई है। वहीं कोर्ट द्वारा ख्वाजा लुकमान, मुहम्मद अफजल और गुलाम मुहम्मद को आठ साल की सजा दी गई है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि इसी साल जब पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ प्रधानमंत्री बनने के बाद मदीना के मस्जिद-ए-नबवी में गए थे तो वहां पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया था। बताया जा रहा था कि कथित तौर पर इमरान खान की पार्टी पीटीआई से जुड़े कुछ लोगों ने पीएम शहबाज शरीफ और उनके प्रतिनिधिमंडल के खिलाफ जोर-जोर से नारेबाजी किए थें। 

यही नहीं मस्जिद-ए-नबावी के अंदर पीएम शहबाज शरीफ को देखकर प्रदर्शनकारियों ने उन्हें "चोर, चोर, चोर" कहा था और खूब नारे भी लगाए थे जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। इस घटना को लेकर काफी विवाद भी हुआ था जिसके चलते पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर भी आरोप लगे थे। 

इस घटना के बाद सऊदी अरब पुलिस ने मामले में शामिल कुछ पाकिस्तानियों को हिरासत में लिया था और उन पर केस चली थी। यह सजा इस मामले में ही आई है जिन्हें कुल छह आरोपियों पर दोष तय हुआ है और उन्हें सजा हुई है। 
 

Web Title: Saudi Arabia sent 6 Pakistanis protested outside Masjid-Nabwi Medina jail pak pm Shahbaz Sharif chor chor incident

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे