सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक में तालिबान की एंट्री चाहता था पाकिस्तान, मीटिंग करनी पड़ी रद्द

By विनीत कुमार | Published: September 22, 2021 08:57 AM2021-09-22T08:57:04+5:302021-09-22T09:06:08+5:30

अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार को दुनिया ने अभी मान्यता नहीं दी है। तालिबान के सरकार में शामिल कई मंत्रियों को भी संयुक्त राष्ट्र ने ब्लैक लिस्ट में रखा हुआ है।

SAARC meet cancelled as Pakistan wanted Taliban To represent Afghanistan | सार्क के विदेश मंत्रियों की बैठक में तालिबान की एंट्री चाहता था पाकिस्तान, मीटिंग करनी पड़ी रद्द

सार्कके विदेश मंत्रियों की बैठक रद्द (फोटो- सोशल मीडिया)

Highlightsसार्क देशों के विदेश मंत्रियों की शनिवार को न्यूयॉर्क में होने वाली थी।पाकिस्तान के 'तालिबान' संबंधी मांग के बाद सभी देशों में सहमति नहीं बन पाने के कारण रद्द हुई मीटिंग।भारत समेत दुनिया के ज्यादातर अन्य देशों ने नही दी है अभी तक तालिबान कोे मान्यता।

न्यूयॉर्क: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क/SAARC) देशों के विदेश मंत्रियों की शनिवार को न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान चाहता था कि इस बैठक में अफगानिस्तान का नेतृत्व तालिबान करे।

हालांकि, पाकिस्तान के इस प्रस्ताव का भारत सहित कुछ और देशों ने भी विरोध किया और एकमत नहीं बना पाने की वजह से बैठक को रद्द करना पड़ा। इस बैठक का मेजबान नेपाल था। ये बैठक हर साल आमतौर पर संयुक्त राष्ट्र आम सभा के दौरान ही आयोजित होती है।

तालिबान को लेकर ऐतराज

हाल में तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद भारहत सहित दुनिया के ज्यादातर देशों ने उसकी सरकार को मान्यता नहीं दी है। तालिबान के कई शीर्ष कैबिनेट मंत्रियों को संयुक्त राष्ट्र द्वारा काली सूची में रखा गया है।

अमीर खान मुत्ताकी अफगानिस्तान में तालिबान के नेतृत्व वाली सरकार का कार्यवाहक विदेश मंत्री हैं और उसके संयुक्त राष्ट्र और इससे जुड़ी बैठकों में भाग लेने की कोई संभावना नहीं है।

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में कहा था कि तालिबान की सरकार समावेशी नहीं है। पीएम मोदी ने आगाह किया था कि दुनिया को अफगानिस्तान में तालिबान के शासन को स्वीकार करने या मान्यता देने से पहले सोचना-समझना चाहिए।

पीएम मोदी इस बात का भी जिक्र किया था कि तालिबान की सरकार में महिलाओं, अल्पसंख्यकों को कोई जगह नहीं दी गई है।

सार्क में तालिबान की एंट्री कराना चाहता था पाकिस्तान

गौरतलब है कि सार्क दक्षिण एशिया के आठ देशों - बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका का संगठन है। अफगानिस्तान इसका सबसे नया सदस्य है।

सामने आई अपुष्ट जानकारी के अनुसार सार्क के अधिकांश सदस्य इस बात पर सहमत थे कि बैठक के दौरान अफगानिस्तान के लिए एक खाली कुर्सी रखी जा सकती है। हालांकि, पाकिस्तान इस बात से सहमत नहीं था और बैठक रद्द कर दी गई।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार सार्क सेक्रेटेरिएट ने बताया कि सभी सदस्य देशों में सहमति की कमी के कारण फिलहाल बैठक रद्द कर दी गई है।

Web Title: SAARC meet cancelled as Pakistan wanted Taliban To represent Afghanistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे