रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बोले-अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडन के साथ बैठक में कोई खटास नहीं, कई मुद्दों पर बातचीत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2021 09:55 PM2021-06-16T21:55:12+5:302021-06-16T21:59:18+5:30

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि वह और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन तनाव कम करने के लिए राजदूतों को पदों पर नियुक्त करने के लिए सहमत हुए हैं।

Russian President Vladimir Putin meeting President of America joe Biden talks on many issues | रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बोले-अमेरिका के प्रेसिडेंट बाइडन के साथ बैठक में कोई खटास नहीं, कई मुद्दों पर बातचीत

जिनेवा में आयोजित शिखर बैठक संपन्न हो गई है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी। (फाइल फोटो)

Highlightsदोनों नेताओं ने बुधवार को लगभग चार घंटे तक बैठक की।अधिकारी शामिल हुए तथा फिर यह 65 मिनट तक और चली।पुतिन और बाइडन के शिखर सम्मेलन से रवाना होने से पहले संवाददाता सम्मेलन किए जाने का कार्यक्रम है।

जिनेवाः अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच जिनेवा में आयोजित शिखर बैठक संपन्न हो गई है। यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी।

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वह और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन तनाव कम करने के लिए राजदूतों को पदों पर नियुक्त करने के लिए सहमत हुए हैं। व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ बैठक में कोई खटास नहीं, अच्छी बातचीत हुई।

दोनों नेताओं ने बुधवार को लगभग चार घंटे तक बैठक की, पहले छोटे सत्र में और फिर बड़ी बैठक हुई जिसमें दोनों पक्षों से और अधिक अधिकारी शामिल हुए तथा फिर यह 65 मिनट तक और चली। पुतिन और बाइडन के शिखर सम्मेलन से रवाना होने से पहले अलग-अलग संवाददाता सम्मेलन किए जाने का कार्यक्रम है।

यह बैठक ऐसे समय हुई जब दोनों नेताओं ने कहा कि उनके देशों के बीच संबंध अब तक के निम्नतम स्तर पर हैं। कैमरों के सामने दोनों नेताओं के चेहरे पर कड़े भाव और मुंह से उदार शब्द सुनाई दिए। दोनों एक-दूसरे की तरफ सीधे देखने से बचते नजर आए।

बाइडन से जब एक पत्रकार ने यह पूछा कि क्या पुतिन पर विश्वास किया जा सकता है तो उन्होंने सहमति में सिर हिलाया, लेकिन व्हाइट हाउस ने इसके बाद तुरंत एक ट्वीट किया और कहा कि राष्ट्रपति किसी सवाल का जवाब न देने के लिए बहुत स्पष्ट हैं, पर प्रेस के समक्ष आम तौर पर सहमति व्यक्त करते हैं।

वहीं, पुतिन ने संवाददाताओं के सवालों की अनदेखी की। उनसे यह सवाल भी पूछा गया कि क्या वह विपक्ष के नेता एलेक्सेई नवलनी से डरते हैं। दोनों नेताओं ने आपस में हाथ मिलाया। बाइडन ने पहले हाथ आगे बढ़ाया और पुतिन की तरफ मुस्कराए। इसके बाद दोनों नेताओं ने स्विट्जरलैंड राष्ट्रपति गुई पार्मे के साथ तस्वीर खिंचवाई जिन्होंने दोनों नेताओं का स्वागत किया।

 

Web Title: Russian President Vladimir Putin meeting President of America joe Biden talks on many issues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे