जिनेवाः संयुक्त राष्ट्र में तैनात रूस राजनयिक बोरिस बोंडारेव ने यूक्रेन युद्ध को लेकर दिया इस्तीफा, कहा- वह अपने देश पर शर्मिंदा हैं...

By भाषा | Published: May 23, 2022 07:54 PM2022-05-23T19:54:14+5:302022-05-23T19:56:37+5:30

यूक्रेन पर रूसी हमले की तारीख का जिक्र करते हुएबोरिस बोंडारेव ने लिखा, '' बतौर राजनयिक मेरे 20 वर्ष लंबे करियर में मैंने विदेश नीति में कई बदलाव देखे, लेकिन मुझे इस साल 24 फरवरी से पहले कभी अपने देश को लेकर इतनी शर्म महसूस नहीं हुई।''

Russian diplomat Boris Bondarev UN Office resignation aggressive war unleashed President Vladimir Putin in Ukraine Geneva | जिनेवाः संयुक्त राष्ट्र में तैनात रूस राजनयिक बोरिस बोंडारेव ने यूक्रेन युद्ध को लेकर दिया इस्तीफा, कहा- वह अपने देश पर शर्मिंदा हैं...

मिशन के प्रवक्ता से इस बाबत संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। (file photo)

Highlights रूस ने इस साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत की थी।राजदूत गेन्नेडी गैटिलोव को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है।

दावोसः जिनेवा स्थित संयुक्त राष्ट्र कार्यालय में तैनात वरिष्ठ रूसी राजनयिक ने यूक्रेन युद्ध को लेकर अपने इस्तीफे की घोषणा की है। रूसी राजनयिक बोरिस बोंडारेव (41) ने कहा कि उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में ''आक्रामक युद्ध छेड़ने'' के खिलाफ विदेशी सहयोगियों को पत्र भेजने से पहले अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

रूसी मिशन को सोमवार सुबह प्राप्त हुए एक पत्र में बोरिस ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। यूक्रेन पर रूसी हमले की तारीख का जिक्र करते हुए बोरिस ने लिखा, '' बतौर राजनयिक मेरे 20 वर्ष लंबे करियर में मैंने विदेश नीति में कई बदलाव देखे, लेकिन मुझे इस साल 24 फरवरी से पहले कभी अपने देश को लेकर इतनी शर्म महसूस नहीं हुई।''

गौरतलब है कि रूस ने इस साल 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमले की शुरुआत की थी। फोन पर संपर्क करने पर रूसी राजनयिक बोरिस ने अपने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने राजदूत गेन्नेडी गैटिलोव को अपना त्यागपत्र सौंप दिया है। हालांकि, मिशन के प्रवक्ता से इस बाबत संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। 

Web Title: Russian diplomat Boris Bondarev UN Office resignation aggressive war unleashed President Vladimir Putin in Ukraine Geneva

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे