यूक्रेन को 37 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा अमेरिका, बाइडेन बोले- मैं वादा करता हूं कि हम कहीं नहीं जाने वाले

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 21, 2023 05:10 PM2023-05-21T17:10:10+5:302023-05-21T17:11:37+5:30

जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए नए सहायता पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत बाइडेन ने यूक्रेन को 375 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने की बात कही है। जो बाइडेन ने कहा कि सैन्य सहायता पैकेज में गोला-बारूद, तोपखाने, बख्तरबंद वाहन और प्रशिक्षण शामिल है।

Russia-Ukraine war Biden announces military aid worth $375 million for Ukraine | यूक्रेन को 37 करोड़ डॉलर की सैन्य सहायता देगा अमेरिका, बाइडेन बोले- मैं वादा करता हूं कि हम कहीं नहीं जाने वाले

अमेरिका एक बार फिर यूक्रेन की मदद के लिए सामने आया

Highlightsमुश्किल समय में अमेरिका एक बार फिर यूक्रेन की मदद के लिए सामने आयाबाइडेन ने यूक्रेन को 375 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने की बात कहीएफ-16 जैसे लड़ाकू विमानों पर यूक्रेनी पायलटों को प्रशिक्षित भी करेगा अमेरिका

नई दिल्ली: यूक्रेन पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से रूसी हमले का सामना कर रहा है। रूसी हमले के कारण यूक्रेन भयंकर आर्थिक दिक्कतों का सामना भी कर रहा है। लेकिन मुश्किल समय में अमेरिका एक बार फिर यूक्रेन की मदद के लिए सामने आया है।

जापान के हिरोशिमा में विश्व नेताओं के जी7 शिखर सम्मेलन के मौके पर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की  के साथ बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध के दौरान यूक्रेन को मजबूत करने के लिए अमेरिका सभी जरूरी कदम उठाएगा। जो बाइडेन ने यूक्रेन के लिए नए सहायता पैकेज का ऐलान किया है। इसके तहत बाइडेन ने यूक्रेन को 375 मिलियन डॉलर की सैन्य सहायता देने की बात कही है। जो बाइडेन ने कहा कि सैन्य सहायता पैकेज में गोला-बारूद, तोपखाने, बख्तरबंद वाहन और प्रशिक्षण शामिल है।

बाइडेन ने एफ-16 जैसे चौथी पीढ़ी के लड़ाकू विमानों पर यूक्रेनी पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए सहयोगी और साझेदार देशों के साथ संयुक्त प्रयास के लिए अमेरिका के समर्थन पर चर्चा की। बाइडेन ने कहा कि पूरे जी-7 के साथ हम यूक्रेन के समर्थन में हैं। मैं वादा करता हूं कि हम कहीं नहीं जाने वाले। 

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अमेरिका ने यूक्रेन को सैन्य सहायता मुहैया कराई हो। इससे पहले अमेरिका पैट्रियट मिसाइलें यूक्रेन को दे चुका है। अमेरिकी पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली को  दुनिया की सबसे उन्नत वायु रक्षा प्रणालियों में से एक माना जाता है। ये आसमान से आने वाले किसी भी खतरे को भांप सकती है। पैट्रियट वायु रक्षा प्रणाली से किसी भी मिसाइल और लड़ाकू विमान को हवा में ही मार गिराया जा सकता है। पैट्रियट को दुनिया के सबसे खतरनाक मिसाइल डिफेंस सिस्टम में से एक माना जाता है।  वर्तमान में अमेरिकी सेना पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्टम के अलग-अलग वेरिएंट के 1100 से अदिक लॉन्चरों का इस्तेमाल करती है। इस एयर डिफेंस को अमेरिका के कई दोस्त देशों को भी निर्यात किया गया है। वर्तमान में पैट्रियट के अडवांस वेरिएंट 14 देशों की सेना में शामिल हैं। पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम के एक लॉन्चर में चार मिसाइलें होती हैं।  इस सिस्टम को फायरिंग के लिए तैयार करने में 30 मिनट का समय लगता है। इसे फायर करने के बाद आसानी से दूसरी जगह भेजा जा सकता है।

Web Title: Russia-Ukraine war Biden announces military aid worth $375 million for Ukraine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे