रूस ने दिया था 2016 के चुनाव में दखल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, नए दस्तावेजों से खुलासा, हिलेरी क्लिंटन पर गंभीर आरोप

By भाषा | Published: September 26, 2020 01:59 PM2020-09-26T13:59:42+5:302020-09-26T13:59:42+5:30

साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस का कथित दखल राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के कार्यकाल के शुरूआती तीन साल के दौरान विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिये सबसे बड़े मुद्दों में शामिल था। इसी मुद्दे पर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग भी चलाया गया था, जो नाकाम हो गया था।

Russia interfered 2016 election US President Donald Trump new documents revealed Hillary Clinton | रूस ने दिया था 2016 के चुनाव में दखल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले, नए दस्तावेजों से खुलासा, हिलेरी क्लिंटन पर गंभीर आरोप

हाल ही में जारी किये गए लिखित संदेशों से सब कुछ बिल्कुल साफ हो गया है।

Highlightsरूस ने 2016 में राष्ट्रपति पद के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की तरफ से चुनाव में दखल दिया था।डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया था कि रूस ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपल्बिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के दखलअंदाजी की थी। मैं साफ कर दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं किया। ऐसा सोचा तक नहीं। चार साल तक मुझपर जो आरोप लगाए गए वे उलट साबित हुए।

वाशिंगटनः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि नए दस्तावेजों से खुलासा हुआ है कि रूस ने 2016 में राष्ट्रपति पद के लिये डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की तरफ से चुनाव में दखल दिया था।

साल 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूस का कथित दखल राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के कार्यकाल के शुरूआती तीन साल के दौरान विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के लिये सबसे बड़े मुद्दों में शामिल था। इसी मुद्दे पर ट्रंप के खिलाफ महाभियोग भी चलाया गया था, जो नाकाम हो गया था।

डेमोक्रेटिक पार्टी ने आरोप लगाया था कि रूस ने राष्ट्रपति चुनाव में रिपल्बिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के दखलअंदाजी की थी। ट्रंप ने वर्जीनिया के न्यूपोर्ट में रिपब्लिकन पार्टी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने चार साल तक ये आरोप झेले। मैं साफ कर दूं कि मैंने कभी ऐसा नहीं किया। ऐसा सोचा तक नहीं। चार साल तक मुझपर जो आरोप लगाए गए वे उलट साबित हुए।

रूस ने उनके लिये चुनाव में दखल दिया था। ट्रंप ने दावा किया, ''नए दस्तावेजों में साबित हो चुका है कि रूस ने 2016 के चुनाव में हस्तक्षेप किया था। दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि ऐसा हिलेरी क्लिंटन के कहने पर किया गया, न कि ट्रंप के कहने पर।''

राष्ट्रपति ने दावा किया, ''हाल ही में जारी किये गए लिखित संदेशों से सब कुछ बिल्कुल साफ हो गया है। एफबीआई जानती थी कि डेमोक्रेटिक पार्टी ने मुझे, आपके प्रिय राष्ट्रपति को निशाना बनाने के लिये रूस से गलत जानकारी मांगी।''

ट्रंप उच्चतम न्यायालय के लिए कर सकते हैं न्यायाधीश बारेट को नामित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट के नाम की शनिवार को अनुशंसा कर सकते हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने नाम तय कर लिया है और यह ‘‘ बहुत उत्साहित’’ करने वाला है। इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और इस प्रकार नाम की घोषणा होने तक इसे एक तरह से रहस्य बना दिया था।

अब व्हाइट हाउस ने रिपब्लिकन सांसदों और अन्य सहयोगियों को इस बात के संकेत दिए हैं कि बारेट को चुना गया है। ट्रंप ने इंडियाना की संघीय न्यायाधीश के बारे में कहा,‘‘ मैंने ये कभी नहीं कहा कि वे होंगी, लेकिन वह बेमिसाल हैं।’’ गौरतलब है कि न्यायाधीश रुथ बाडेर गिन्सबर्ग का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया था और उसके बाद खाली हुए पद को भरा जाना है। राष्ट्रपति आज शाम को किसी न्यायाधीश को नामित करेंगे।

Web Title: Russia interfered 2016 election US President Donald Trump new documents revealed Hillary Clinton

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे