रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भारत और बांग्लादेश में बॉर्डर पर तनाव, बातचीत रहा विफल

By भाषा | Published: January 20, 2019 09:39 PM2019-01-20T21:39:41+5:302019-01-20T21:39:41+5:30

‘नो मेंस लैंड’ दो मुल्कों की सरहद के बीच एक ऐसी जगह होती है जिस पर दोनों में से किसी का अधिकार नहीं होता है।

Rohingya Muslims are trapped in INDIA-BANGLADESH border | रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भारत और बांग्लादेश में बॉर्डर पर तनाव, बातचीत रहा विफल

रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर भारत और बांग्लादेश में बॉर्डर पर तनाव, बातचीत रहा विफल

त्रिपुरा में बांग्लादेश से सटी सीमा पर कांटेदार बाड़ के पीछे ‘नो मेंस लैंड’ पर शुक्रवार से 31 रोहिंग्या मुसलमान फंसे हुए हैं, जबकि दोनों देशों के सीमा गार्डों के बीच उन्हें लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है।

‘नो मेंस लैंड’ दो मुल्कों की सरहद के बीच एक ऐसी जगह होती है जिस पर दोनों में से किसी का अधिकार नहीं होता है।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अधिकारियों ने बताया कि बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) ने छह पुरुषों, नौ महिलाओं और 16 बच्चों को पकड़ा है। वे पश्चिम त्रिपुरा जिले में रायरमुरा में बाड़ के पीछे हैं।

बीजीबी ने कहा है कि रोहिंग्या मुसलमान भारत से आए हैं जबकि बीएसएफ ने दावे से इनकार किया है। दोनों पक्ष शनिवार से दो बार मिल चुके हैं लेकिन मामले को सुलझाने में नाकाम रहे।

बीएसएफ के उपमहानिरीक्षक सीएल बेलवा ने पीटीआई-भाषा से रविवार को कहा, ‘‘ वे पिछले 48 घंटे से अंतरराष्ट्रीय सीमा और कांटेदार बाड़ के बीच फंसे हुए हैं। उन्होंने बांग्लादेश से भारत में आने की कोशिश की लेकिन हमने उन्हें रोक दिया है।’’ 

डीआईजी ने कहा, ‘‘ हम कल रात से अपने संसाधनों में से रोहिंग्याओं को मानवीय आधार पर पानी और अन्य बुनियादी जरूरत की चीज़े दे रहे हैं।’’ 

बांग्लादेश के दावे को खारिज करते हुए बेलवा ने कहा कि भारत की तरफ बाड़ को काटने का कोई निशान नहीं है।

Web Title: Rohingya Muslims are trapped in INDIA-BANGLADESH border

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे