कई महीनों के बाद इजराइल ने किया बड़ा हवाई हमला, इस्लामिक जिहादियों का हुआ सफाया

By भाषा | Published: November 13, 2019 06:44 PM2019-11-13T18:44:47+5:302019-11-14T13:12:21+5:30

इजराइल के हवाई हमले में एक वरिष्ठ इस्लामिक जिहादी कमांडर मारा गया था जिस पर हालिया हमलों का मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप था।

Rockets rain from Gaza as Israel kills Islamic Jihad commander | कई महीनों के बाद इजराइल ने किया बड़ा हवाई हमला, इस्लामिक जिहादियों का हुआ सफाया

File Photo

इजराइल की ओर राकेट हमले फिर से शुरू होने के साथ ही इजराइल ने इस्लामी जिहादियों के खिलाफ हवाई हमलों में इजाफा कर दिया, जिससे गाजा पट्टी में 18 फलस्तीनी मारे गए। कई महीनों के विराम के बाद यह बड़ा हमला है। सेना ने बताया कि इजराइल द्वारा किए गए एक हवाई हमले के बाद भड़की हिंसा में इजराइली समुदायों पर 250 से अधिक राकेट दागे गए।

इजराइल के हवाई हमले में एक वरिष्ठ इस्लामिक जिहादी कमांडर मारा गया था जिस पर हालिया हमलों का मुख्य साजिशकर्ता होने का आरोप था। इजराइल ने ईरान और क्षेत्र में उसके सहयोगियों के खिलाफ संघर्ष तेज कर दिया है।

इन ताजा हमलों के बाद इजराइल में जीवन ठहर गया है। गाजा सीमा के पास इजराइली समुदायों में स्कूल बंद रहे और राकेट हमलों के बीच लोगों के बड़ी संख्या में एकत्र होने पर रोक लगी रही । मंगलवार की सुबह हुए हमलों में बाहा अबू अल अता और उसकी पत्नी मारे गए थे।

इस बीच, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने विशेष कैबिनेट बैठक में बताया कि टकराव को बढ़ाने में इजराइल की कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन उन्होंने ईरान समर्थित इस्लामिक जिहाद को चेतावनी दी कि राकेट हमले बंद होने तक वह उन पर बम बरसाना जारी रखेगा।

इजराइल और गाजा आतंकवादियों के बीच अक्सर सुलह समझौते के लिए मध्यस्थता करने वाले मिस्र के प्रयासों को खारिज करते हुए इस्लामिक जिहाद ने कहा है कि उसकी प्राथमिकता इजराइली आक्रमण का जवाब देना है। हालांकि इजराइली सेना भी मामले को बढ़ाना नहीं चाहती और इसीलिए उसने इस्लामिक जिहादियों को ही निशाना बनाया है। 

Web Title: Rockets rain from Gaza as Israel kills Islamic Jihad commander

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Israelइजराइल