कोरोना संकटः लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों को लूटना कर दिया शुरू

By भाषा | Published: April 14, 2020 11:17 AM2020-04-14T11:17:18+5:302020-04-14T11:17:18+5:30

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या को बढ़ने से रोकने की कोशिशों के तहत दक्षिण अफ्रीका में बंदी की अवधि दो हफ्ते और बढ़ाकर अप्रैल अंत तक कर दी गई है।

Robbery broke out in liquor shops amid lockdown in South Africa | कोरोना संकटः लॉकडाउन के बीच शराब की दुकानों को लूटना कर दिया शुरू

Demo Pic

Highlightsदक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों में लूटपाट के साथ ही स्कूलों में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं।शिक्षा मंत्री एंजी मोत्शेक्गा ने सोमवार को कहा कि वह 27 मार्च से शुरू कोविड-19 बंदी के बाद से 183 स्कूलों में तोड़फोड़ की घटना से “आतंकित” हैं।

जोहानिसबर्गः दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों में लूटपाट के साथ ही स्कूलों में तोड़फोड़ की घटनाएं बढ़ गई हैं। बुनियादी शिक्षा मंत्री एंजी मोत्शेक्गा ने सोमवार को कहा कि वह 27 मार्च से शुरू कोविड-19 बंदी के बाद से 183 स्कूलों में तोड़फोड़ की घटना से “आतंकित” हैं।

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या को बढ़ने से रोकने की कोशिशों के तहत दक्षिण अफ्रीका में बंदी की अवधि दो हफ्ते और बढ़ाकर अप्रैल अंत तक कर दी गई है। उपद्रवियों ने स्कूलों से कंप्यूटर जैसे बहुमूल्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चोरी कर लिए। आम तौर पर इन्हें बेचकर नशीली दवाएं और शराब खरीदी जाती है।

मोत्शेक्गा ने कहा, “यह बेहद दुखद है कि हमारे समाज के आपराधिक तत्व अपने ही बच्चों की अवसंरचना (स्कूलों को) इस तरह बेखौफ होकर बर्बाद कर सकते हैं।” उन्होंने कहा, “मैं पुलिस मंत्री के साथ लगातार संपर्क में हूं और देश के खुफिया बलों की मदद से हम प्रत्येक अपराधी की तत्काल गिरफ्तारी और उस पर मुकदमा चलाने के लिए साक्ष्यों पर काम कर रहे हैं।”

स्कूलों में तोड़-फोड़ के अलावा बंद के नियमों के चलते बंद की गई शराब की दुकानों से लूट की अभूतपूर्व घटनाएं हो रही हैं। 

Web Title: Robbery broke out in liquor shops amid lockdown in South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे