UK budget 2020: भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने पेश किया बजट, वीजा शुल्क में बढ़ोतरी, भारतीय होंगे प्रभावित, हेल्थ सरचार्ज भी बढ़ाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2020 06:30 PM2020-03-12T18:30:02+5:302020-03-12T18:30:02+5:30

वित्त मंत्री ने हाउस ऑफ कॉमंस में अपने बजट भाषण के दौरान कहा, “प्रवासियों को हमारी एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना) से फायदा मिलता है और हम सभी चाहते हैं कि उन्हें ये मिले- लेकिन लोगों को जो अधिकार मिलते हैं, उन्हें कुछ (कीमत) देना भी चाहिए।”

Rishi Sunak spends on coronavirus, roads and rail in 'biggest giveaway since 1992' | UK budget 2020: भारतवंशी वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने पेश किया बजट, वीजा शुल्क में बढ़ोतरी, भारतीय होंगे प्रभावित, हेल्थ सरचार्ज भी बढ़ाया

बजट में भारत सहित विभिन्न देशों के प्रवासियों पर लगाए जाने वाले अनिवार्य स्वास्थ्य शुल्क में भारी बढ़ोतरी की गई है। (file photo)

Highlightsनई व्यवस्था के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए घटी हुई दर से 470 पाउंड देने होंगे।विदेशी छात्रों के लिए अधिभार 300 पाउंड से बढ़ाकर 470 पाउंड कर दिया गया है। 

लंदनः ब्रिटेन में भारतीय मूल के वित्त मंत्री ऋषि सुनक द्वारा पेश किए बजट में भारत सहित विभिन्न देशों के प्रवासियों पर लगाए जाने वाले अनिवार्य स्वास्थ्य शुल्क में भारी बढ़ोतरी की गई है, जिसके चलते दीर्घावधि का वीजा महंगा हो जाएगा।

सुनक ने घोषणा की है कि प्रवासी स्वास्थ्य अधिभार को 400 पाउंड से बढ़ाकर 624 पाउंड किया जाएगा। गौरतलब है कि ब्रिटेन में जन्मे सुनक के पिता चिकित्सक हैं और मां फार्मासिस्ट हैं। वित्त मंत्री ने हाउस ऑफ कॉमंस में अपने बजट भाषण के दौरान कहा, “प्रवासियों को हमारी एनएचएस (राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना) से फायदा मिलता है और हम सभी चाहते हैं कि उन्हें ये मिले- लेकिन लोगों को जो अधिकार मिलते हैं, उन्हें कुछ (कीमत) देना भी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “इसके लिए अधिभार पहले ही है, लेकिन यह उन फायदों को पूरी तरह नहीं दर्शाता है जो लोगों को मिलते हैं। इसलिए, जैसा कि हमने अपने घोषणापत्र में वादा किया था, हम प्रवासी स्वास्थ्य अधिभार को बढ़ाकर 624 पाउंड कर रहे हैं। इसमें बच्चों के लिए घटी दरों का प्रावधान है।”

नई व्यवस्था के तहत 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए घटी हुई दर से 470 पाउंड देने होंगे, जबकि विदेशी छात्रों के लिए अधिभार 300 पाउंड से बढ़ाकर 470 पाउंड कर दिया गया है। 

Web Title: Rishi Sunak spends on coronavirus, roads and rail in 'biggest giveaway since 1992'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे