काम पर लौटिए और अधिक सामान्य जीवन जीने की कोशिश कीजिए: ब्रिटेन के PM ने की अपील

By भाषा | Published: July 11, 2020 08:06 PM2020-07-11T20:06:44+5:302020-07-11T20:06:44+5:30

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि मेरा संदेश अब यह है कि यदि आप काम पर लौटते हैं और आपकी कंपनी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराती है तो बेशक आपको जाना चाहिए।

Return to work and try to live a more normal life: UK PM appeals | काम पर लौटिए और अधिक सामान्य जीवन जीने की कोशिश कीजिए: ब्रिटेन के PM ने की अपील

ब्रिटेन के PM बोरिस जॉनसन (File Photo)

Highlightsदुनिया भर में कोरोना वायरस से अब तक 1,24,98,467 लोग संक्रमित हो चुके हैं।ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 44,735 और इटली में 34,938 हो चुकी है। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण से 5,60,209 लोगों की मौत हो चुकी है।

लंदन: ब्रिटेन के प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने लोगों से और अधिक सामान्य जीवन जीने की कोशिश करने की अपील की है। दरअसल, देश कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन से क्रमिक रूप से बाहर निकल रहा है।

सोशल मीडिया पर ‘‘ प्रधानमंत्री से जनता के सवाल’’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जॉनसन ने लोगों से काम पर वापस जाने की अपील की, बशर्ते कि वे दुकानों और रेस्तरां में लौटने में सहज महससू कर रहे हों। उल्लेखनीय है कि सामाजिक दूरी के दिशानिर्देशों के बाद ये व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलना शुरू हो गये हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अच्छा होगा कि काम पर एहतियात के साथ लौटा जाए। मेरा संदेश अब यह है कि यदि आप काम पर लौटते हैं और आपकी कंपनी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराती है तो बेशक आपको जाना चाहिए। ’’

जॉनसन ने शुक्रवार को फेसबुक पर अपने इस संबोधन में यह भी कहा, ‘‘....हम उन तौर तरीकों का पता लगा रहे हैं जो यह सुनिश्चित कर सकें कि लोग दुकानों में सचमुच में मास्क पहने, उदाहरण के लिये उन स्थानों पर जहां संक्रमण का खतरा है। ’’  

Web Title: Return to work and try to live a more normal life: UK PM appeals

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे