Coronavirus Update: लॉकडाउन के बीच पारंपरिक अनुशासन का अनुपालन कर रहे ईस्टर द्वीप के निवासी

By भाषा | Published: April 3, 2020 07:50 PM2020-04-03T19:50:04+5:302020-04-03T19:50:04+5:30

स्थानीय आबादी के पास किसी भी महामारी का मुकाबला करने के लिए केवल एक अस्पताल और तीन वेंटिलेटर हैं। इस संकट को देखते हुए स्थानीय लोगों ने देखभाल की परंपरा तापू को अपना रहे हैं जो मूल निवासी रापा नूयी लोगों में यह पीढ़ियों से अपनाई जा रही है।

Residents of Easter Island traditionally combat coronavirus infection | Coronavirus Update: लॉकडाउन के बीच पारंपरिक अनुशासन का अनुपालन कर रहे ईस्टर द्वीप के निवासी

चिली के तट से करीब 3,500 किलोमीटर दूर इस द्वीप पर 7,750 लोग रहते है। (फाइल फोटो)

Highlightsकोरोना वायरस से प्रशांत महासागर के इस द्वीप पर पर्यटन में आई कमी से यहां के निवासियों का जीविकोपार्जन प्रभावित हुआ है।ईस्टर द्वीप पर अब तक केवल दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है।

हांगा रोआ:कोरोना वायरस (Coronavirus) से ईस्टर द्वीप पर लॉकडाउन के मद्देनजर यहां के निवासी परिस्थितियों से निपटने के लिए पारंपरिक अनुशासन का अनुपालन कर रहे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस से प्रशांत महासागर के इस द्वीप पर पर्यटन में आई कमी से यहां के निवासियों का जीविकोपार्जन प्रभावित हुआ है। चिली के तट से करीब 3,500 किलोमीटर दूर इस द्वीप पर 7,750 लोग रहते हैं और यह द्वीप करीब एक हजार साल पहले बसाल्ट पत्थरों से बने विशाल मानव आकृतियों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ईस्टर द्वीप पर अब तक केवल दो लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जबकि तीन लोगों को निगरानी में रखा गया है।

स्थानीय आबादी के पास किसी भी महामारी का मुकाबला करने के लिए केवल एक अस्पताल और तीन वेंटिलेटर हैं। इस संकट को देखते हुए स्थानीय लोगों ने देखभाल की परंपरा तापू को अपना रहे हैं जो मूल निवासी रापा नूयी लोगों में यह पीढ़ियों से अपनाई जा रही है। द्वीप के महापौर पेड्रो एडमुंड्स ने बताया, ‘‘अपनी देखभाल के सिद्धांत का अनुपालन करने के लिए हम रापा नूयी पंरपरा का अनुपालन कर रहे हैं। यह प्राचीन नियम है तो वहनीयता और सम्मान पर आधारित है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इसे तापू कहते हैं। आप सभी पोलीनेशियाई द्वीपों पर इस अवधारणा के बारे में सुन सकते हैं।’’

तापू एक जटिल अवधारणा है जो गोपनीयता के नियम और निषेध के नियम से बंधी हुई है और इसी से अंग्रेजी का शब्द ‘‘टैबू’’ बना है। एडमुंड्स ने बताया कि इसका अभिप्राय है कि द्वीप पर लॉकडाउन है और इसका पूरी तरह से सम्मान किया जा रहा है ताकि वायरस को बड़े पैमाने पर फैलने से रोका जाए। उन्होंने कहा, ‘‘हमने तापू की अवधारणा को सभी रापा नूयी पर लागू किया है और इसकी स्वीकार्यता असाधारण है।’’ एडमुंड्स ने बताया, ‘‘ वायरस से एक ही इलाके के दो परिवार संक्रमित हैं। इसलिए हम जानते हैं कि वे कहां हैं और वे कौन हैं और वे शुरू से पृथक रहने के दिशानिर्देश का अनुपालन कर रहे हैं। ’’

उन्होंने कहा कि इससे बड़ी चिंता महामारी पर्यटन पर पड़ने वाले असर से है। औसतन एक लाख लोग सालाना द्वीप पर आते हैं और अधिकतर विशालकाय प्रतिमाओं को देखने आते हैं। एडमुंड्स ने बताया कि सड़कें, तट और पार्क खाली है और मूल निवासी पीढ़ियों से ऐसे संकट से निपटने का ज्ञान आने वाली पीढ़ियों को देते आए हैं जिसका असर दिख रहा है। पर्यटन उद्योग में 20 साल से काम करने वाली सबरीना तुकी ने बताया कि कुछ मूल रापा नूयी लोग मौजूदा परिस्थितियों को स्वीकार कर चुके हैं और स्वयं अपने भूमि पर कृषि कर रहे हैं जैसा उनके पूर्वज करते हैं। 

Web Title: Residents of Easter Island traditionally combat coronavirus infection

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे