कोविड-19 संकट को लेकर डॉ फाउची ने कहा : भारत ने समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी

By भाषा | Published: May 11, 2021 11:32 PM2021-05-11T23:32:41+5:302021-05-11T23:32:41+5:30

Regarding the Kovid-19 crisis, Dr. Fauchi said: India relaxed the restrictions ahead of time | कोविड-19 संकट को लेकर डॉ फाउची ने कहा : भारत ने समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी

कोविड-19 संकट को लेकर डॉ फाउची ने कहा : भारत ने समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी

(ललित के झा)

वॉशिंगटन, 11 मई अमेरिका के शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने मंगलवार को कहा कि भारत इस ''गंभीर तनाव'' में इसलिए है क्योंकि उसने इस बात का ''गलत आकलन'' किया कि कोविड-19 समाप्त हो गया है और समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी।

भारत कोविड महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है और अस्पतालों में बिस्तर, ऑक्सीजन, टीका और दवाइयों की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

कोविड-19 प्रतिक्रिया पर सुनवाई के दौरान डॉ. फाउची ने संसद की स्वास्थ्य, शिक्षा, श्रम एवं पेंशन समिति के समक्ष कहा, '' भारत के वर्तमान गंभीर हालात का कारण यह है कि वहां वास्तव में एक लहर थी और उन्होंने यह गलत आकलन किया कि ये समाप्त हो चुकी है और फिर क्या हुआ? भारत ने समय से पहले ही पाबंदियों में ढील दी। इस समय वहां मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है और हम सब इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि यह बेहद विनाशकारी है।''

सुनवाई की अध्यक्षता कर रहीं सीनेटर पैटी मुरे ने कहा कि भारत में बढ़ते कोविड के प्रकोप से मची तबाही इस बात की तरफ ध्यान दिलाती है कि अमेरिका तब तक महामारी को समाप्त नहीं कर सकता जब तक कि यह हर जगह खत्म नहीं हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Regarding the Kovid-19 crisis, Dr. Fauchi said: India relaxed the restrictions ahead of time

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे