पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 2603 नए मामले, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार

By भाषा | Published: May 22, 2020 03:47 PM2020-05-22T15:47:58+5:302020-05-22T15:57:49+5:30

कोरोना वायरस संकट के बीच पाकिस्तान सरकार ने पेशावर में बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने का फैसला किया है

Record 2603 new cases reported in last 24 hours in Pakistan, number of corona virus infected crossed 50 thousand | पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 2603 नए मामले, कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 50 हजार पार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान में अबतक 445,987 नमूनों की जांच की जा चुकी है, संक्रमण से अबतक 15,201 मरीज ठीक हो चुके हैंनेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 30 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 487 हो गई है।

पाकिस्तान में रिकॉर्ड 2,603 मामले आने के बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 50,000 के पार चली गई। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण 50 मरीजों ने दम तोड़ दिया। इससे मृतकों की संख्या 1,067 हो गई है। देश में 50,694 मामलों में से सबसे ज्यादा सिंध में 19,924 मामले हैं। इसके बाद पंजाब में 18,455, खैबर-पख्तूनख्वा में 7,155, बलूचिस्तान में 3,074, इस्लामाबाद में 1,326, गिलगित-बाल्तिस्तान में 602 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में158 मामले दर्ज हैं। उसने बताया कि संक्रमण से अबतक 15,201 मरीज ठीक हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 1,064 मरीज ठीक हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 16,387 नमूनों की जांच की गई है। इसके बाद देश में अबतक 445,987 नमूनों की जांच की जा चुकी है। एमीरेट्स की एक विशेष उड़ान दुबई में फंसे हुए 251 पाकिस्तानियों को लेकर इस्लामाबाद हवाई अड्डे पहुंची। संघीय सरकार ने पेशावर में बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बहाल करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह फैसला प्रधानमंत्री इमरान खान ने लिया है। 

नेपाल में कोरोना वायरस के 30 नये सामने आये, संक्रमितों की कुल संख्या 487 हुई

नेपाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 30 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 487 हो गई है। देश में कोरोना वायरस से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू है। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कोविड-19 से 21 और लोगों को पूरी तरह से स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इस तरह कोरोना वायरस से अब तक 70 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित हुए 30 लोगों में से नौ लोग कपिलवस्तु जिले से है जिनमें 24 से 53 वर्ष की आयु के आठ पुरुष और एक आठ वर्षीय बालिका शामिल हैं। इसी तरह सर्लाही जिले में 22 से 39 वर्ष की आयु के 14 पुरुष और 18 वर्षीय एक महिला इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। चितवन जिले में 73 वर्षीय एक महिला संक्रमित पाई गई है। इस महामारी के शेष नये मामले नवलपरासी जिले से सामने आये है जिनमें 33 से 74 वर्ष की आयु के चार पुरुष और 15 वर्षीय एक किशोरी शामिल हैं। देश में 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था जो दो जून तक प्रभावी रहेगा। नेपाल ने सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 14 जून तक स्थगित कर किया है। 

English summary :
In Pakistan, The number of people infected with the corona virus crossed 50,000 on Friday after a record 2,603 cases. The Ministry of National Health Service said that 50 patients died due to infection in the last 24 hours. Total number of death upto 1,067.


Web Title: Record 2603 new cases reported in last 24 hours in Pakistan, number of corona virus infected crossed 50 thousand

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे