Syrian Civil War: विपक्ष को सीरिया सौंपने को तैयार पीएम जलाली, विद्रोहियों लने राजधानी दश्मिक पर किया कब्जा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2024 10:49 AM2024-12-08T10:49:26+5:302024-12-08T10:55:09+5:30

Syrian Civil Warसीरिया के प्रधान मंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने कहा कि वह सीरिया नहीं छोड़ेंगे और विद्रोहियों को सत्ता सौंपने के लिए तैयार हैं।

Ready to hand over power to opposition Syrian PM Jalali | Syrian Civil War: विपक्ष को सीरिया सौंपने को तैयार पीएम जलाली, विद्रोहियों लने राजधानी दश्मिक पर किया कब्जा

Syrian Civil War: विपक्ष को सीरिया सौंपने को तैयार पीएम जलाली, विद्रोहियों लने राजधानी दश्मिक पर किया कब्जा

Syrian Civil War: सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने एक वीडियो बयान जारी करके कहा कि वह शासन की बागडोर शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार हैं। जलाली ने कहा, ‘‘ मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है।’’ उन्होंने कहा कि वह सुबह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे साथ ही उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने हालांकि राष्ट्रपति बशर अल-असद के देश छोड़कर जाने संबंधी खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। असद कहां है इस बारे में संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, असद के परिवार की दुबई में काफी संपत्ति है। 

जब प्रधानमंत्री ने सत्ता हस्तांतरण में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त की, तो एक शासन-विरोधी नेता ने कहा कि देश की संस्थाएँ आधिकारिक हस्तांतरण तक प्रधानमंत्री के अधीन रहेंगी।

सीरियाई विद्रोही समूह हयात तहरीर अल-शाम के नेता ने कहा, "दमिश्क शहर में सभी सैन्य बलों को सार्वजनिक संस्थाओं के पास जाने की सख्त मनाही है, जो आधिकारिक रूप से सौंपे जाने तक पूर्व प्रधानमंत्री की निगरानी में रहेंगी।"

Web Title: Ready to hand over power to opposition Syrian PM Jalali

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे