'डब्बू अंकल' के बाद रैकून बना सोशल मीडिया की 'सनसनी', 25 मंजिला इमारत चढ़ बना 'सैलिब्रिटी'

By कोमल बड़ोदेकर | Published: June 14, 2018 10:46 AM2018-06-14T10:46:29+5:302018-06-14T10:50:46+5:30

25 मंजिला इमारत पर बिना लिफ्ट और सीड़ियों के चढ़ने वाले इस रैकून को लोगों ने ‘खतरों का खिलाड़ी’ बताया है।

Racoon that became international social media celebrity after dabbu uncle dance | 'डब्बू अंकल' के बाद रैकून बना सोशल मीडिया की 'सनसनी', 25 मंजिला इमारत चढ़ बना 'सैलिब्रिटी'

Racoon social media celebrity after dabbu uncle dance

मिनियापोलिस (यूएसए), 14 जून। भारत में इन दिनों 'डब्बू अंकल' के डांस का खुमार हर शख्स के सिर चढ़ कर बोल रहा है हाल ही में वायरल हुए डब्बू अंकल के डांस ने सोशल मीडिया में सनसनी मचा दी और उन्हें सेलिब्रिटी बना दिया। लेकिन अब अमेरिका के सेंट पॉल में एक रैकून सोशल मीडिया की सनसनी बन गया। 25 मंजिला इमारत पर बिना लिफ्ट और सीड़ियों के चढ़ने वाले इस रैकून को लोगों ने ‘खतरों का खिलाड़ी’ बताया है।

25 मंजिला इमारत पर चढ़कर इंटरनेट पर सनसनी मचाने वाले इस नजारे को जिसने भी देखा वह दंग रह गया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने रैकून का बिल्डिंग पर चढ़ने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और देखते ही देखते ये वीडियो इतना वायरल हो गया कि इसने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी। 

यह भी पढ़ें: DANCING UNCLE संजीव शर्मा की लगी लॉट्री, मिला ये बड़ा ऑफर

बाद में रैकून को सुरक्षित पकड़ लिया गया और वापस जंगल में छोड़ दिया गया। सेंट पॉल में वन्यजीव प्रबंधन सेवाओं के अनुसार , यूबीएस प्लाजा इमारत से कल सुबह रैकून को पकड़ लिया गया। वह मैला लगा रहा था लेकिन स्वस्थ था। तकनीशियनों ने एक एलिवेटर की मदद से रैकून को उतारा और उसके पिंजड़े को एक ट्रक में ले गए। 

तकनीशियनों को छत पर ले जाने वाले कंपनी की महाप्रबंधक क्रिस्टिना वैल्डीविया ने कहा , ‘‘ यह निश्चित तौर पर स्वस्थ्य रैकून है। उसकी हालत अच्छी है। वह सामान्य रूप से खा - पी रहा है। ’’ 

मंगलवार को 25 मंजिला इमारत पर चढ़कर रैकून के एडवेंचर ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी थी। टि्वटर पर कई लोगों ने उसकी सुरक्षा को लेकर चिंताएं जताई थी। मादा रैकून के इमारत पर चढ़ने की वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा गई। रैकून उत्तर अमेरिका में मिलने वाला एक मध्यम आकार का स्तनधारी जानवर है। इसके शरीर की लम्बाई 40 से 70 सेंटीमीटर होती है और इसका वज़न 3.5 से नौ किलो होता है। 

यह भी पढ़ें: ...जब गोविंदा ने अपने फैन 'डब्बू अंकल' का देखा वायरल वीडियो, ऐसा था उनका रिएक्शन 

टोरंटो में यॉर्क यूनिवर्सिटी में रैकून के व्यवहार की विशेषज्ञ सुजैन मैकडोनाल्ड और वन्यजीव पुनर्वास केंद्र की कार्यकारी निदेशक फिल जेनी ने कहा कि रैकून के लिए ऊंचे पेड़ों और अन्य इमारतों पर चढ़ना आसामान्य बात नहीं है।

हालांकि इससे पहले किसी रैकून के गगनचुंबी इमारत पर चढ़ने की घटना नहीं सुनी गई। मैकडोनाल्ड ने कहा कि साल 2015 में एक रैकून तब सुर्खियों में आया था जब वह टोरंटो में 699 फीट ऊंची क्रेन पर चढ़ गया था। बाद में वह खुद सुरक्षित नीचे उतर गया था। 

(इनपुट एजेंसी से भी)

Web Title: Racoon that became international social media celebrity after dabbu uncle dance

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे