नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा हुए क्वारंटीन, सेना प्रमुख के खानसामा पाए गए संक्रमित

By भाषा | Published: September 27, 2020 07:41 PM2020-09-27T19:41:18+5:302020-09-27T19:41:18+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में सुरक्षा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं।

Quarantine of Nepali Army Chief General Purna Chandra Thapa, butlers of Army Chief found infected | नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा हुए क्वारंटीन, सेना प्रमुख के खानसामा पाए गए संक्रमित

नेपाली सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा (file photo)

Highlightsबयान में कहा गया है, “ स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के निर्देशों के बाद से थापा पृथक-वास में रह रहे हैं।“देश में रविवार को 1573 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 73,394 हो गए हैं।

काठमांडो: 27 सितंबर (भाषा) नेपाल की सेना के प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा पृथक-वास में चले गए हैं। उनका खानसामा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। सेना ने एक बयान में बताया कि सेना प्रमुख के आवास में कार्यरत एक खानसामा कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, जिसके बाद जनरल थापा रविवार सुबह से पृथक-वास में हैं।

बयान में कहा गया है, “ स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के निर्देशों के बाद से थापा पृथक-वास में रह रहे हैं।“ स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, नेपाल में सुरक्षा कर्मी तथा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। नेपाल की सेना एवं पुलिस के करीब पांच हजार कर्मी कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं।

सूत्रों ने बताया कि सेना के दो कर्मियों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है। इस बीच, देश में रविवार को 1573 और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कुल मामले 73,394 हो गए हैं।

संक्रमण से 53,898 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। रविवार को नौ और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 477 पहुंच गई है। भाषा नोमान दिलीप दिलीप

Web Title: Quarantine of Nepali Army Chief General Purna Chandra Thapa, butlers of Army Chief found infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे