QUAD: पहली बार एक मंच पर दिखेंगे जो बाइडन व पीएम मोदी, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर हो सकती है वार्ता

By अनुराग आनंद | Published: March 12, 2021 08:59 AM2021-03-12T08:59:39+5:302021-03-12T09:03:56+5:30

डिजिटल तरीके से आयोजित इस शिखर सम्मेलन में ‘क्वाड’ के देश वैश्विक टीका आपूर्ति को तेज करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किफायती और सुरक्षित टीके की आपूर्ति के लिए ठोस तालमेल पर विचार करेंगे।

QUAD: For the first time, Biden and PM narendra Modi will be seen on a platform, talks to increase cooperation in the Indo-Pacific region | QUAD: पहली बार एक मंच पर दिखेंगे जो बाइडन व पीएम मोदी, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर हो सकती है वार्ता

पीएम नरेंद्र मोदी व जो बाइडन (फाइल फोटो)

Highlightsसूत्रों ने कहा कि ‘क्वाड’ में टीके को लेकर पहल से टीका के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की साख मजबूत होगी।अमेरिका के राष्ट्रपति का प्रभार संभालने के दो महीने के भीतर ही जो बाइडन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं।

नयी दिल्ली: आज क्वाड (QUAD) देशों की महत्वपूर्ण बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। इस बैठक में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर होंगे। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान पीएम योशिहिडे भी शामिल होंगे।

इस कार्यक्रम में ‘क्वाड’ ढांचे के तहत शुक्रवार को पहले शिखर सम्मेलन में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर विचार-विमर्श करेंगे और महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए कोविड-19 के टीके की आपूर्ति को लेकर पहल पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

सूत्रों ने इस बारे में बताया कि उन्होंने कहा कि डिजिटल तरीके से आयोजित इस शिखर सम्मेलन में ‘क्वाड’ के देश वैश्विक टीका आपूर्ति को तेज करने और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में किफायती और सुरक्षित टीके की आपूर्ति के लिए ठोस तालमेल पर विचार करेंगे।

‘क्वाड’ में टीके को लेकर पहल से निर्माता व आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की साख मजबूत होगी-

सूत्रों ने कहा कि ‘क्वाड’ में टीके को लेकर पहल से टीका के निर्माता और आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की साख मजबूत होगी और दुनिया में औषधि के क्षेत्र में देश का कद बढ़ेगा। शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा पहली बार एक साथ अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मंच साझा करेंगे।

चारों देश हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सहयोग को लेकर विचार साझा करेंगे-

अमेरिका के राष्ट्रपति का प्रभार संभालने के दो महीने के भीतर ही जो बाइडन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में अमेरिका द्वारा विकसित, भारत में निर्मित, जापान द्वारा वित्तपोषित और ऑस्ट्रेलिया की मदद से कोविड-19 से बचाव के लिए तैयार टीके को लेकर पहल पर प्रमुखता से चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि चारों देश के नेता साझा हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और मुक्त, खुले और समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए सहयोग को लेकर विचार साझा करेंगे। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: QUAD: For the first time, Biden and PM narendra Modi will be seen on a platform, talks to increase cooperation in the Indo-Pacific region

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे