रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी को 32 दिन बाद जर्मनी के अस्पताल से मिली छुट्टी, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी हैं

By भाषा | Published: September 23, 2020 03:22 PM2020-09-23T15:22:50+5:302020-09-23T15:22:50+5:30

जर्मनी के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। बर्लिन के ‘चैरिटी अस्पताल’ ने बुधवार को बताया कि 32 दिनों की देखभाल के बाद, नवलनी की स्थिति में सुधार आया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने बताया कि उन्हें मंगलवार को छुट्टी दी गई।

Putin critic Alexei Navalny released from German hospital 32 days after ‘poisoning’ | रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी को 32 दिन बाद जर्मनी के अस्पताल से मिली छुट्टी, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी हैं

नवलनी की स्थिति में सुधार आया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

Highlightsविमान में बीमार पड़ गये थे और उन्हें जर्मनी ले जाया गया, जहां वह दो सप्ताह तक कोमा में रहे। घटना में रूस सरकार शामिल है, लेकिन रूसी अधिकारियों ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया था।ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ‘नोविचोक नर्व एजेंट’ उनके शरीर के अंदर और शरीर की त्वचा पर पाये गये थे।

बर्लिनः रूस में विपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी को 32 दिन बाद जर्मनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। ऐसा संदेह है कि नवलनी को नर्व एजेंट का इस्तेमाल कर जहर दिया गया था।

जर्मनी के अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। बर्लिन के ‘चैरिटी अस्पताल’ ने बुधवार को बताया कि 32 दिनों की देखभाल के बाद, नवलनी की स्थिति में सुधार आया और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अस्पताल ने बताया कि उन्हें मंगलवार को छुट्टी दी गई।

गौरतलब है कि नवलनी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरोधी हैं। वह 20 अगस्त को साइबेरिया से मॉस्को आते समय विमान में बीमार पड़ गये थे और उन्हें जर्मनी ले जाया गया, जहां वह दो सप्ताह तक कोमा में रहे। उनकी टीम के सदस्यों ने आरोप लगाया था कि जहर दिये जाने की इस घटना में रूस सरकार शामिल है, लेकिन रूसी अधिकारियों ने इस आरोप को सिरे से खारिज किया था।

नवलनी ने कहा: उनके शरीर के अंदर और बाहर ‘नर्व एजेंट’ पाये गये

रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी ने रूस से उनके वे कपड़े लौटाने की मांग की, जो उन्होंने साइबेरिया में कोमा में जाने के दिन पहन रखे थे। उन्होंने दावा किया कि उन्हें दी गई जहर (नर्व एजेंट) के बारे में उसमें अहम सबूत हैं।

ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ‘नोविचोक नर्व एजेंट’ उनके शरीर के अंदर और शरीर की त्वचा पर पाये गये थे। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आलोचक नवलनी (44) ने कहा कि महीने भर पहले एक रूसी विमान में बेहोश होने के बाद साइबरिया में अस्पताल में भर्ती किये जाने के दौरान उनके जो कपड़े उतारे गये थे, वे बहुत महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह मांग करता हूं कि मेरे कपड़े प्लास्टिक के थैले में सावधानीपूर्वक पैक किये जाएं और मुझे लौटा दिये जाएं। ’’ उन्होंने अपने साथ हुई घटना की आपराधिक जांच नहीं शुरू करने को लेकर एक बयान में रूसी अधिकारियों की आलोचना की।

नवलनी ने लिखा, ‘‘रूस में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया , अस्पताल में भर्ती किये जाने के बारे में प्राथमिक जांच है। ऐसा लगता है कि जैसे मैं विमान में कोमा में नहीं गया था बल्कि एक सुपरमार्केट में गिर गया और मेरा पैरा टूट गया। ’’ 

Web Title: Putin critic Alexei Navalny released from German hospital 32 days after ‘poisoning’

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे