पुलवामा हमलाः पाकिस्तानी सेना ने दिलवाया इमरान खान से भाषण? 6 मिनट के वीडियो में 20 कट लगने से उठे सवाल  

By रामदीप मिश्रा | Published: February 19, 2019 06:51 PM2019-02-19T18:51:16+5:302019-02-19T18:51:16+5:30

Pulwama Attack: इमरान खान ने भारत को ऑफर देत हुए कहा कि अगर भारत के पास किसी भी प्रकार का सबूत हो तो सबसे पहले हमें बताएं, हम एक्शन लेंगे। पीएम खान ने कहा कि जंग शुरू करना आसान है, लेकिन खत्म करना मुश्किल होता है।

Pulwama Attack: pakistani army edited imran khans video | पुलवामा हमलाः पाकिस्तानी सेना ने दिलवाया इमरान खान से भाषण? 6 मिनट के वीडियो में 20 कट लगने से उठे सवाल  

पुलवामा हमलाः पाकिस्तानी सेना ने दिलवाया इमरान खान से भाषण? 6 मिनट के वीडियो में 20 कट लगने से उठे सवाल  

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद भारत का रुख आक्रामक हो गया है। एक तरफ जहां भारत पाकिस्तान की वित्तीय सहायता रोकने के प्रयासों में जुटा है, वहीं दूसरी तरफ आतंकवादियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई तेज कर दी है। पुलवामा हमलावरों के खिलाफ सेना और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। इसके बाद मंगलावार (19 फरवरी) को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान सामने आए।

इस दौरान उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है। हालांकि, इमरान खान के 6 मिनट के वीडियो में देखा जाए तो 20 से ज्यादा एडिट हैं, जिससे सवाल खड़ा हो गया है कि क्या पाकिस्तानी सेना ने खान के स्पष्टीकरण को एडिट किया है।

बताते चलें कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार दोपहर 1.30 बजे पाकिस्तान की आवाम को संबोधित किया और दावा करते हुए कहा कि भारत बिना किसी ठोस सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है। 

इधर, इमरान खान के बयान के बाद चर्चा ने जोर पकड़ा है कि उनके रिकॉर्डिड वीडियो जोकि विशेष रूप से 20 से अधिक बार एडिट किया गया और उसके बाद पाक सरकार ने जारी किया। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सेना की अनुमति के बिना वीडियो रिलीज नहीं किया है। अब यह बहस दुनियाभर में शुरू हो गई है।



पाकिस्तान पीएम इमरान खान ने 6 मिनट लंबा भाषण दिया है, जिसमें 1.40 सेकंड, 1.48 सेकंड, 1.55 सेकंड पर एडिट किया गया है। उसके बाद वीडियो के अंत तक कई बार कट मारे गए हैं। यह स्पष्ट है कि वीडियो को कई स्थानों पर संपादित किया गया। 

इमरान खान ने भारत को ऑफर देत हुए कहा कि अगर भारत के पास किसी भी प्रकार का सबूत हो तो सबसे पहले हमें बताएं, हम एक्शन लेंगे। पीएम खान ने कहा कि जंग शुरू करना आसान है, लेकिन खत्म करना मुश्किल होता है। अगर भारत पर हमला किया तो हम जवाब देंगे। भारतीय सरकार हम पर हमला करेने की सोच रहा है तो हम जवाबी कार्रवाई के बारे में नहीं सोचेंगे, बल्कि जवाबी कार्रवाई करेंगे। पीएम ने कहा कि इस मुद्दे को बातचीत के जरिए हल किया जाना चाहिए।

Web Title: Pulwama Attack: pakistani army edited imran khans video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे