पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में हाथ होने से किया इनकार, कहा- बिना जाँच के आरोप लगा रहे हैं भारतीय मीडिया, भारत सरकार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 15, 2019 01:14 PM2019-02-15T13:14:44+5:302019-02-15T14:32:14+5:30

पुलवामा हमले में अभी तक 49 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो चुकी है। चार जवानों ने शुक्रवार को श्रीनगर स्थित एक अस्पताल में दम तोड़ा। अभी एक दर्जन जवानों की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

Pulwama attack Pakistan refused hand in Pulwama suicide car bomb attack said india is blaming without investigation | पाकिस्तान ने पुलवामा हमले में हाथ होने से किया इनकार, कहा- बिना जाँच के आरोप लगा रहे हैं भारतीय मीडिया, भारत सरकार

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैज़ल ने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैज़ल ने पुलवामा आतंकी हमले में पाक का हाथ होने के भारत सरकार और भारतीय मीडिया के दावों को खारिज किया है। मोहम्मद फैजल ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा है ट्वीट किया, "भारत प्रशासित कश्मीर के पुलवामा में हमला गंभीर चिंता का विषय है। हमन घाटी में हिंसा बढ़ने की हमेशा निंदा की है। हम भारत सरकार और भारतीय मीडिया द्वारा बगैर किसी जाँच के इस हमले के तार पाकिस्तान सरकार से जुड़े होने के आरोप को पूरी तरह खारिज करते हैं।"

गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती आतंकी हमले में अब तक 49 जवानों की मौत हो चुकी है। करीब 40 सीआरपीएफ जवान घायल हैं जिनमें से एक दर्जन से ज्यादा की हालत नाजुक बतायी जा रही है।

पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए गुरुवार को एक वीडियो जारी किया। जैश के वीडियो में आदिल अहमद डार नामक आतंकी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

आदिल अहमद डार पुलवामा का रहने वाला था और वो साल 2018 में ही जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था। 

पुलवामा हमले की अमेरिका और रूस ने की कड़ी निंदा

पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए अमेरिका ने जैश-ए-मोहम्मद और उसके समर्थकों को बड़ी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहने को कहा है। 

रूस ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा है कि ऐसे अमानवीय कृत्यों का सामना मिल कर करने की जरूरत है।

भारत के पड़ोसी देश नेपाल ने भी पुलवामा हमले की निंदा की है और इसे मानवता के खिलाफ जघन्य अपराध बताया है।


पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व में सीसीएस की बैठक

पुलवामा हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुक्रवार सुबह कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की अहम बैठक हुई। 

बैठक के बाद अरुण जेटली ने मीडिया को बताया कि भारत सरकार पाकिस्तान को दिया गया मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस लिया जाएगा। 

सीसीएस की बैठक के बाद एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बड़ी कीमत चुकानी होगी। 

पीएम मोदी ने कहा कि भारतयी सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए पूरी आजादी दी गयी है। 

एनआईए और एनसीजी की टीम कश्मीर पुलिस की जाँच में मदद के लिए शुक्रवार सुबह श्रीनगर पहुंच रही है। 

गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी सीसीएस की बैठक में शामिल होने के बाद श्रीनगर के लिए रवाना हो गये। 
 

English summary :
Pakistani Foreign Ministry spokesperson Mohammad Faisal has dismissed the claims of the Indian government and the Indian media on the Pakistan involvement in the Pulwama terror attack on the CRPF jawans convoy. Mohammad Faisal tweeted condemning the Pulwama attack.


Web Title: Pulwama attack Pakistan refused hand in Pulwama suicide car bomb attack said india is blaming without investigation

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे