लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, संगठनों ने टीकों को लेकर जी-7 से और मदद की अपील की

By भाषा | Published: June 13, 2021 12:49 AM2021-06-13T00:49:39+5:302021-06-13T00:49:39+5:30

Public health experts, organizations appeal to G-7 for more help regarding vaccines | लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, संगठनों ने टीकों को लेकर जी-7 से और मदद की अपील की

लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों, संगठनों ने टीकों को लेकर जी-7 से और मदद की अपील की

फॉलमाउथ (ब्रिटेन), 12 जून लोक स्वास्थ्य विशेषज्ञों और मानवीय सहायता प्रदान करने वाले संगठनों का कहना है कि अगर कोविड-19 महामारी को खत्म करना है तो अमीर देशों को और ज्यादा टीके दान करने चाहिए।

इसके साथ ही विभिन्न संगठनों ने विकासशील देशों की मदद के लिए कोष प्रदान करने, टीकों का उत्पादन बढ़ाने, टीकों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने में भी मदद करने का आह्वान किया है। इससे पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उम्मीद जतायी थी कि जी-7 के देश गरीब देशों को टीके की कम से कम एक अरब खुराकें देने पर सहमत होंगे।

यूनिसेफ के लिए कोविड-19 टीकों की आपूर्ति का आह्वान कर रहीं मानवाधिकार कार्यकर्ता लिली कैपरानी ने कहा, ‘‘इसके लिए इच्छा शक्ति चाहिए और तुरंत कदम उठाने की जरूरत है।’’

लंदन के एक थिंक टैंक से जुड़े रॉबर्ट याटेस ने कहा कि टीकों को लेकर संपन्न देशों को और कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान विकासशील देशों की सहायता के लिए करीब 60 प्रतिशत संसाधन जी-7 के धनी देशों से आने चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Public health experts, organizations appeal to G-7 for more help regarding vaccines

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे