Pakistan: करीबी के अरेस्ट होने पर भड़के इमरान खान, कहा ये अपहरण है, गिरफ्तारी नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2022 07:29 AM2022-08-10T07:29:04+5:302022-08-10T07:54:02+5:30

अपने करीबी सहयोगी के गिरफ्तारी पर बोलते हुए इमरान खान ने कहा, ‘‘यह अपहरण है, गिरफ्तारी नहीं। क्या किसी लोकतंत्र में ऐसी शर्मनाक हरकतें हो सकती हैं? राजनीतिक कार्यकर्ताओं को दुश्मन समझा जाता है।’’

pti leader former pm pakistan Imran Khan close aide arrested former PM said this is kidnapping not arrest shahbaz shareef | Pakistan: करीबी के अरेस्ट होने पर भड़के इमरान खान, कहा ये अपहरण है, गिरफ्तारी नहीं

Pakistan: करीबी के अरेस्ट होने पर भड़के इमरान खान, कहा ये अपहरण है, गिरफ्तारी नहीं

Highlightsपाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है।उन पर टीवी साक्षात्कार के दौरान राजद्रोह संबंधी बयान देने का आरोप लगा है। इस गिरफ्तारी को लेकर इमरान खान ने कहा है कि यह गिरफ्तारी नहीं है, बल्कि यह एक अपहरण है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के एक करीबी सहयोगी को एक निजी टेलीविजन चैनल पर साक्षात्कार के दौरान कथित रूप से राजद्रोह संबंधी बयान देने के मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले चैनल के प्रसारण पर भी रोक लगा दी गई है। 

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेता शहबाज गिल ने सोमवार को एआरवाई के एक समाचार कार्यक्रम में भाग लिया था और पूर्व प्रधानमंत्री को सेना के खिलाफ दर्शाने के लिए शहबाज शरीफ सरकार की तीखी आलोचना की थी। 

पाकिस्तान के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने चैनल पर प्रसारित सामग्री को ‘झूठा, नफरत फैलाने वाला और राजद्रोह’ बताते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 

चैनल का प्रसारण रोका गया था

प्राधिकरण ने कहा कि साक्षात्कार ‘पूरी तरह भ्रामक सूचना के साथ सशस्त्र बलों में विद्रोह को उकसाकर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्पष्ट रूप से खतरा पैदा किया गया।’’ खान से करीबी संबंध रखने वाले चैनल का प्रसारण रोक दिया गया। इसके बाद गिल को गिरफ्तार किया गया। 

क्या कहना है इस्लामाबाद पुलिस का

मामले में इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि खान के प्रवक्ता गिल को देश की संस्थाओं के खिलाफ बयानबाजी करने तथा लोगों को विद्रोह के लिए उकसाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस बीच पीटीआई अध्यक्ष खान ने गिल की गिरफ्तारी को ‘अगवा करने’ की संज्ञा दी है। 

यह अपहरण है, गिरफ्तारी नहीं- इमरान खान

इस पर बोलते हुए पूर्व पीएम ने कहा, ‘‘यह अपहरण है, गिरफ्तारी नहीं। क्या किसी लोकतंत्र में ऐसी शर्मनाक हरकतें हो सकती हैं? राजनीतिक कार्यकर्ताओं को दुश्मन समझा जाता है।’’ पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने ट्वीट किया, ‘‘शहबाज गिल को बिना नंबर प्लेट वाली कार में आए अज्ञात लोगों ने बानिगाला चौक से पकड़ा।’’ 

Web Title: pti leader former pm pakistan Imran Khan close aide arrested former PM said this is kidnapping not arrest shahbaz shareef

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे