पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोगों की ये है मांग

By भारती द्विवेदी | Published: September 11, 2018 09:01 AM2018-09-11T09:01:24+5:302018-09-11T09:38:50+5:30

पाकिस्तान में एक विस्तृत योजना के तहत मुजफ्फराबाद के लोगों को नीलम नदी के पानी से वंचित किया जा रहा है।

Protests erupt in PoK against exploitation of resources by Pakistan | पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोगों की ये है मांग

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे लोगों की ये है मांग

नई दिल्ली, 11 सितंबर:पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर लोग भारी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।लोग प्राकृतिक संसाधनों का गलत इस्तेमाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं मुजफ्फराबाद में स्थानीय लोग नीलम नदी के पानी को पंजाब प्रांत में बांटने के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं।

पाकिस्तान में एक विस्तृत योजना के तहत मुजफ्फराबाद के लोगों को नीलम नदी के पानी से वंचित किया जा रहा है।अब नीलम नदी का पानी पंजाब प्रांत में मोड़ा जा रहा है, जिसकी वजह से मॉनसून के बाद भी नदी सूख रही है। इस्लामाबाद द्वारा शुरू की गई इस अभियान के तहत कश्मीरियों को उनके बुनियाद अधिकार से भी वंचित करने के खिलाफ मुजफ्फराबाद में भारी-विरोध प्रदर्शन हो रहा है।

मुजफ्फराबाद से गुजरने वाली नदी अब सीवेज अपशिष्ट और गंध से भरी जल निकासी के रूप में दिखाई देती है क्योंकि पहाड़ों से पानी पंजाब प्रांत की ओर ले जाया गया है। विरोध में शामिल एक स्थानीय का कहना है कि दुनिया के सामने पाकिस्तान की सच्चाई लाने के लिए आंदोलन अब जरूरी हो गया है। पाकिस्तान और पीओके के शासकों को यह जानना होगा कि पानी के बहाव को बदलने और नीलम झेलम हाइड्रोपावर प्रॉजेक्ट से प्रदूषण बढ़ रहा है, इससे बीमारियां बढ़ेंगी।

पानी की कमी के खिलाफ बड़ी संख्या में लोग विरोध में शामिल हुए। उन्होंने डब्ल्यूएपीडीए (जल और विद्युत विकास प्राधिकरण) के खिलाफ नारे लगाए, जो पीओके से बिजली उत्पन्न करते हैं और इसे पाकिस्तान के पंजाब और अन्य प्रांतों को आपूर्ति करता है। पाकिस्तान में कब्जे वाले कश्मीर में, लोगों को घंटों तक बिजली कटौती का सामना भी करना पड़ रहा है।

English summary :
Protests in PoK against exploitation of natural resources by Pakistan: People are protesting at different places in Pakistan Occupied Kashmir.People are protesting against the misuse of natural resources.


Web Title: Protests erupt in PoK against exploitation of resources by Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे