बापू की 150वीं जयंती और विरासत का जश्न मनाने के लिए अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पेश

By भाषा | Published: October 12, 2019 12:48 PM2019-10-12T12:48:51+5:302019-10-12T12:48:51+5:30

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और उनकी विरासत का जश्न मनाए जाने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया।

Proposal presented to the US Parliament to celebrate Bapu's 150th birth anniversary and heritage | बापू की 150वीं जयंती और विरासत का जश्न मनाने के लिए अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पेश

बापू की 150वीं जयंती और विरासत का जश्न मनाने के लिए अमेरिकी संसद में प्रस्ताव पेश

भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती और उनकी विरासत का जश्न मनाए जाने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में एक प्रस्ताव पेश किया। कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार को प्रस्ताव पेश करने के बाद कहा, ‘‘ महात्मा गांधी मेरे निजी नायकों में से एक हैं।’’ प्रस्ताव को 14 अन्य सांसदों के द्विदलीय समूह का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा, ‘‘ गांधी ने अपना जीवन समाज सेवा को समर्पित कर दिया, यहां तक कि जब उन्हें कई कठिनाइयों और अन्याय का सामना करना पड़ा, तो वह स्वतंत्रता, गरिमा और समानता की लड़ाई में कभी लड़खड़ाए नहीं। यह प्रेरणादायक है। ’’

जॉर्ज होल्डिंग, ब्रैड शर्मन, जोई विल्सन, गैरी कोनोली, पीटर किंग, एमी बेरा, रो खन्ना, फ्रैंक पलोन, ब्रेंडा लॉरेंस, पीट ओल्सन, प्रमिला जयपाल, टीजे कॉक्स, डेविड प्राइस और टेड योहो इस प्रस्ताव का समर्थन करने वाले सांसद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कांग्रेस में एक भारतीय अमेरिकी के तौर पर सेवा देते हुए, मुझे गर्व है कि यह प्रस्ताव पेश कर मुझे उनकी विरासत का सम्मान करने में एक भूमिका निभाने का मौका मिल रहा है।’’

अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने इस प्रस्ताव का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव नागरिक अधिकारों के पैरोकार डॉ. मार्टिन लूथर किंग सहित गांधी की शिक्षाओं के प्रभाव पर जोर दिया। श्रृंगला ने कहा, ‘‘ महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाते हुए, हमें एक बार फिर याद दिलाया जाता है कि सत्याग्रह के माध्यम से सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और सम्मान की खोज के लिए उनका संघर्ष पीढ़ियों और सीमाओं के बीच प्रतिध्वनि पाता है।’’

Web Title: Proposal presented to the US Parliament to celebrate Bapu's 150th birth anniversary and heritage

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे