प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शासन करने का नैतिक और राजनीतिक आधार खो दिया है: नेपाली कांग्रेस

By भाषा | Published: July 16, 2020 12:29 AM2020-07-16T00:29:43+5:302020-07-16T06:09:21+5:30

नेपाली कांग्रेस के युवा नेता एवं काठमांडू से सांसद गगन थापा ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने ऐसे समय में यह बयान अपनी कुर्सी बचाने के लिये जानबूझ कर दिया है, जब सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह जारी है।

Prime Minister KP Sharma Oli has lost the moral and political basis of governance: Nepali Congress | प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने शासन करने का नैतिक और राजनीतिक आधार खो दिया है: नेपाली कांग्रेस

हिंदू युवाओं और साधुओं के एक समूह ने जनकपुर में सरकार विरोधी रैली कर ओली की टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन किया।

Highlightsविपक्षी नेपाली कांग्रेस ने अयोध्या पर विवादित बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की तीखी निंदा की विपक्षी नेपाली कांग्रेस ने कहा- शासन करने का ‘‘नैतिक एवं राजनीतिक आधार’’ गंवा दिया है।

काठमांडू: विपक्षी नेपाली कांग्रेस ने अयोध्या पर विवादित बयान को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की तीखी निंदा की और कहा कि उन्होंने शासन करने का ‘‘नैतिक एवं राजनीतिक आधार’’ गंवा दिया है। पार्टी ने अयोध्या के बीरगंज में स्थित होने और भगवान राम का जन्म नेपाल में होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणियों को लेकर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एनसीपी) और सरकार से आधिकारिक रुख बताने की भी मांग की। एक बयान में, नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता बिश्व प्रकाश शर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री के हालिया बयानों और व्यवहार से पूरी तरह से ‘‘असहमत’’ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने देश में शासन करने का ‘‘नैतिक एवं राजनीतिक आधार’’ खो दिया है। उन्होंने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री का बयान सरकार का आधिकारिक विचार है या नहीं, इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए। ’’ नेपाली कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह की विकट स्थिति में प्रधानमंत्री की जिम्मेदारियों और उनके कार्यों में कोई तालमेल नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह सीपीएन पर निर्भर है कि वह इस बारे में निर्णय ले कि वह प्रधानमंत्री की सोच, कार्यशैली, अभिव्यक्ति और कामकाज पूरी तरह से बदले या प्रधानमंत्री को ही बदल दे। ’’ ओली हालिया भारत विरोधी टिप्पणी और निरंकुश कार्यशैली को लेकर अपनी ही पार्टी के अंदर सख्त विरोध का सामना कर रहे हैं तथा उनके इस्तीफे की मांग की जा रही है। नेपाली कांग्रेस के बयान में कहा गया है, ‘‘प्रधानमंत्री ओली ने परंपरा, संविधान और संवेदनशीलता को भुला दिया है तथा अपनी सनक से सरकार चला रहे हैं। ’’

नेपाली कांग्रेस के युवा नेता एवं काठमांडू से सांसद गगन थापा ने कहा कि प्रधानमंत्री ओली ने ऐसे समय में यह बयान अपनी कुर्सी बचाने के लिये जानबूझ कर दिया है, जब सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर अंदरूनी कलह जारी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक तिकड़म के जरिये कुर्सी बचाने को लेकर जानबूझ कर की गई यह कोशिश है। ’’

इस बीच, हिंदू युवाओं और साधुओं के एक समूह ने जनकपुर में सरकार विरोधी रैली कर ओली की टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने ओली के खिलाफ नारेबाजी की और प्रधानमंत्री से अपना बयान वापस लेने की मांग की। हिंदू परिषद नेपाल के अध्यक्ष मिथिलेश झा ने कहा कि ओली के बयान ने दुनिया भर में करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है। इसी तरह, रामनंदीय वैष्णवी संघ ने भी ओली की टिप्पणियों का विरोध किया।

संगठन ने कहा कि प्रधानमंत्री के बयान ने नेपाल और भारत के बीच सदियों पुराने संबंध को नुकसान पहुंचाया है। विभिन्न दलों से नेपाल के कई शीर्ष नेताओं ने भी बेकार और अप्रासंगिक टिप्पणी करने को लेकर ओली की आलोचना की तथा उनसे अपना विवादित बयान वापस लेने की मांग की। नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ओली के बयान ने हदें पार कर दी। अतिवाद सिर्फ संकट पैदा करता है।’’

उन्होंने अपनी व्यंग्यात्मक टिप्पणी में कहा, ‘‘अब प्रधानमंत्री ओली से कलयुग का नया रामायण सुनिए।’’ एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाम देव गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री को अयोध्या पर अपनी विवादित टिप्पणी वापस ले लेनी चाहिए। सत्तारूढ़ दल की प्रचार समिति के उप प्रमुख विष्णु रिजाल ने कहा, ‘‘उच्च पद पर आसीन व्यक्ति द्वारा इस तरह की अप्रासंगिक टिप्पणी देश की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगी।’’

गौरतलब है कि नेपाल सरकार ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के बयान के बचाव में सफाई पेश की और कहा कि प्रधानमंत्री ओली के बयान ''किसी भी राजनीतिक विषय से जुड़े नहीं थे'' और उनका इरादा किसी भी तरह से किसी की भावनाओं को ''आहत'' करने का नहीं था। 

Web Title: Prime Minister KP Sharma Oli has lost the moral and political basis of governance: Nepali Congress

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे