ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले अपने सहयोगी को बर्खास्त करने का दबाव

By भाषा | Published: May 23, 2020 08:33 PM2020-05-23T20:33:12+5:302020-05-23T20:33:12+5:30

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले अपने सहयोगी को बर्खास्त करने का दबाव है। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया था और यात्रा नहीं करने के नियम के बाद भी अपने माता-पिता से मिलने गए थे।

Pressure on UK Prime Minister Boris Johnson to sack his aide for violating lockdown rules | ब्रिटेन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले अपने सहयोगी को बर्खास्त करने का दबाव

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार कमिंग्स अपनी पत्नी के साथ उसी दौरान लंदन से करीब 260 मील डरहम अपने माता-पिता के घर गए थे (file photo)

Highlightsब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर अपने एक शीर्ष सहयोगी को बर्खास्त करने का दबाव है।मीडिया में आयी खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया था।

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पर अपने एक शीर्ष सहयोगी को बर्खास्त करने का दबाव है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री के एक सहयोगी ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया था और यात्रा नहीं करने के नियम के बाद भी अपने माता-पिता से मिलने गए थे। जॉनसन के मुख्य रणनीति सलाहकार डोमिनिक कमिंग्स में भी लगभग उसी समय कोरोना वायरस के लक्षण सामने आए थे जब प्रधानमंत्री के इस घातक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुयी थी।

ब्रिटेन की मीडिया में आयी खबरों के अनुसार कमिंग्स अपनी पत्नी के साथ उसी दौरान लंदन से करीब 260 मील डरहम अपने माता-पिता के घर गए थे। 'गार्जियन' और 'मिरर' समाचार पत्रों की संयुक्त जांच के अनुसार किसी एक नागरिक ने कमिंग्स को देखा और डरहम पुलिस में इसकी शिकायत की। डरहम पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति के लंदन से डरहम आने के बारे में 31 मार्च, मंगलवार को हमारे अधिकारियों को जानकारी मिली। विपक्षी दलों ने कमिंग्स के इस कदम के बारे में प्रधानमंत्री कार्यालय ‘‘ 10 डाउनिंग स्ट्रीट’’ से स्पष्टीकरण मांगा है।

लेबर पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अगर यह बात सही है तो प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार ने लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन किया है। सरकार का स्पष्ट दिशानिर्देश था कि लोग घर पर रहें और कोई गैर-जरूरी यात्रा नहीं करें। प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन के लोगों को यह उम्मीद नहीं है कि उनके लिए और डोमिनिक कमिंग्स के लिए अलग अलग नियम होंगे।

स्कॉटिश नेशनल पार्टी के नेता इयान ब्लैकफोर्ड ने कहा कि कमिंग्स के बारे में प्रधानमंत्री को जवाब देने की जरूरत है। ब्लैकफोर्ड ने बीबीसी से कहा कि डोमिनिक कमिंग्स अगर इस्तीफ़ा नहीं देते हैं, तो जॉनसन को उन्हें बर्खास्त करना चाहिए और उन्हें तत्काल हटाया जाना चाहिए। 

Web Title: Pressure on UK Prime Minister Boris Johnson to sack his aide for violating lockdown rules

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे